लाइव : उद्धव-राज 20 साल बाद एक मंच पर : राज ठाकरे बोले- मेरा महाराष्ट्र किसी भी राजनीति और लड़ाई से बड़ा, देवेंद्र फडणवीस ने हमे एक किया

फोटो  : फाइल फोटो 

मुंबई , 05 जुलाई 2025        
रिपोर्ट  : एडिटर 

महाराष्ट्र में 'मराठी एकता' पर मुंबई के वर्ली डोम में शिवसेना (UBT) और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) द्वारा संयुक्त रैली का आयोजन किया जा रहा है। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के अध्यक्ष राज ठाकरे ने कहा - मैंने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि मेरा महाराष्ट्र किसी भी राजनीति और लड़ाई से बड़ा है। आज 20 साल बाद मैं और उद्धव एक साथ आए हैं।

उन्होंने कहा - 'जो बाला साहेब ठाकरे नहीं कर पाए, जो और कोई नहीं कर पाया, वो देवेंद्र फडणवीस ने कर दिखाया, हमें एक कर दिया। आपके पास विधान भवन में ताकत है, लेकिन हमारे पास सड़कों पर ताकत है

महाराष्ट्र में 'मराठी एकता' पर शिवसेना (UBT) और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) द्वारा संयुक्त रैली की जा रही है दोनों भाई इस रैली के बहाने करीब 20 साल बाद एक मंच पर नजर आये है । आखिरी बार 2006 में बाला साहेब ठाकरे की रैली में साथ दिखे थे।

उद्धव का भाजपा पर हमला :-

शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा- हम साथ रहने के लिए साथ आए हैं। उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा - जब भाजपा कहती है कि उन्हें एक संविधान, एक निशान और एक प्रधानमंत्री चाहिए, तो उन्हें याद रखना चाहिए कि एक निशान तिरंगा है, न कि भाजपा का झंडा, जो बर्तन साफ करने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला कपड़े का एक टुकड़ा मात्र है।

दरअसल, महाराष्ट्र सरकार ने इस साल 16 और 17 अप्रैल को हिंदी अनिवार्य करने से जुड़े दो आदेश दिए थे। इसके विरोध में उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे ने 5 जुलाई को संयुक्त रैली का ऐलान किया था।

बाद में 29 जून को सरकार ने दोनों आदेश रद्द कर दिए। इस पर उद्धव दावा किया कि विपक्षी पार्टियों के विरोध की वजह से सरकार को फैसला वापस लेना पड़ा। उन्होंने 5 जुलाई की विरोध रैली को भी विजय रैली के रूप में करने की बात कही थी।

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558 

Related News

Leave a Comment

Submit