फोटो : फाइल फोटो
बारां , 06 जुलाई 2025
रिपोर्ट : एडिटर
जिले में नेशनल हाईवे-27 पर एक अनियंत्रित कार आगे चल रही पिकअप में घुस गई । हादसे में में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।
पुलिस के मुताबिक हादसा देर रात नेशनल हाईवे-27 पर गजनपुरा में हाड़ौती पैनोरमा के पास हुआ। हादसा इतना जबर्दस्त था कि तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, एक घायल युवती ने उपचार के लिए कोटा जे जाते समय दम तोड़ दिया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओमेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि गाड़ी को अमीनाबाद लखनऊ निवासीनमन चतुर्वेदी पुत्र रुक्मिणीवादी अमीनाबाद लखनऊ चला रहा था। इनके बगल की सीट पर जया शर्मा पुत्री विनोद कुमार निवासी गणेशगंज लखनऊ बैठी हुई थी। पीछे की तरफ अंशिका मिश्रा पुत्री सुनील मिश्रा निवासी गोरखपुर और राहुल कुमार पुत्र रमेश कुमार निवासी नई दिल्ली भी सवार थे। इन तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। जया शर्मा ने कोटा ले जाते वक्त रास्ते में दम तोड़ा।
सीआई चौहान ने बताया कि सड़क पर गड्ढा हादसे का कारण बना। गड्ढे को बचाने की कोशिश में कार अनियंत्रित हो गई और आगे चल रही पिकअप को टक्कर मार दी। शवों को बारां जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दोपहर तक उनके परिजन लखनऊ और गोरखपुर से बारां पहुंच जाएंगे। उसके बाद पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी।
हादसे के वक्त कार में चार लोग सवार थे। ये सभी लखनऊ से आए थे और कोटा जा रहे थे। लेकिन, इससे पहले ही बारां में बड़ा हादसा हो गया है और चारों की मौत हो गई।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558
Leave a Comment