फोटो : फाइल फोटो
नीमकाथाना , 06 जुलाई 2025
रिपोर्ट : किशोर सिंह लोचिब
नीमकाथाना के छावनी क्षेत्र में मुस्लिम समुदाय ने मोहर्रम से एक दिन पहले शनिवार को कत्ल की रात मनाई। इमाम बाड़े में समाज के लोगों ने करतब दिखाए। साथ ही मातमी धुनों पर ढोल-ताशे बजाए। इमाम बाड़े से ताजिया का जुलूस मुख्य मार्गों से निकाला गया।
विधायक आवास पर समाज के लोगों ने करतब प्रस्तुत किए। विधायक आवास और कपिल कुंज पर मुस्लिम समाज के लोग एकत्रित हुए। यहां भी मातमी धुनों के साथ ढोल-ताशे बजाए गए। रविवार को मोहर्रम का जुलूस मातमी धुनों के साथ मुख्य मार्गों से निकाला जाएगा।
इस जुलूस में बड़ी संख्या में लोगों के शामिल होने की उम्मीद है। जुलूस के बाद मोहर्रम को कर्बला में सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558
Leave a Comment