फोटो : फाइल फोटो
कोटा , 06 जुलाई 2025
रिपोर्ट : एडिटर
राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कोटा जिले के मोड़क गांव की एक छात्रा की शिकायत पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मोड़क की भौतिक विज्ञान की व्याख्याता सविता मीणा को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के निर्देश दिए हैं।
दिलावर ने रविवार को मोड़क गांव की सोसाइटी गली में आयोजित मोहल्ला बैठक के दौरान यह निर्देश दिए। बैठक में स्थानीय निवासी एवं विद्यालय की 11वीं की छात्रा आयुषी कुमावत ने मदन दिलावर को शिकायत दी कि उनके विद्यालय के पुस्तकालय में पुस्तकों को लेकर उसके चाचा सुनील कुमावत और कक्षा शिक्षिका सविता मीणा के मध्य कुछ विवाद हो गया था।
छात्रा ने बताया कि इस विवाद के चलते बदला लेने की नीयत से शिक्षिका ने उसे कक्षा 11वीं की वार्षिक परीक्षा में जानबूझकर फेल कर दिया। छात्रा ने अपनी शिकायत में बताया कि इसकी शिकायत करने पर दोबारा जांच कराई गई तो सप्लीमेंट्री दी गई और 70.40 प्रतिशत अंक बनने के बावजूद उसे अनुत्तीर्ण दर्शाया गया, जबकि उससे कमजोर विद्यार्थियों को पास कर दिया गया।
इस पर शिक्षा मंत्री ने अधिकारियों से इस संबंध में जानकारी ली। ऐसे में पता चला कि शिक्षिका के खिलाफ विद्यालय में अनेक शिकायतें हैं, जिसके चलते इसे पूर्व में एपीओ कर रखा है। परंतु यह कोर्ट से स्टे ले आई है। दिलावर ने बच्चों के साथ दुर्व्यवहार करने वाली और उनके भविष्य से खिलवाड़ करने वाली इस शिक्षिका को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के निर्देश दिए।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558
Leave a Comment