वीडियो न्यूज़ : नीमकाथाना में मोहर्रम पर निकला ताजिया जुलूस : कुरैशियों के मोहल्ले से शुरू होकर कर्बला में हुआ सुपुर्द-ए-खाक, युवाओं ने दिखाए एक से बढ़कर एक करतब,

फोटो  : फाइल फोटो 

नीमकाथाना , 06 जुलाई 2025        
रिपोर्ट  : किशोर सिंह लोचिब 

नीमकाथाना में हजरत इमाम हुसैन की शहादत की याद में मातमी धुनों के साथ ताजियों का जुलूस निकाला गया। नीमकाथाना के छावनी स्थित कुरेशियो के मोहल्ले से ताजियों का जुलूस शुरू हुआ जो मुख्य मार्गो से होते हुए निकाला गया । 

जेल के सामने अखाड़ा लगाया गया, जहां समाज के लोगों द्वारा अनेक करतब दिखाए गए । इस दौरान सहायक पुलिस अधीक्षक रोशन मीणा, कोतवाली थाना अधिकारी सुनीता बॉयल का ताजिया कमेटी की ओर से स्वागत किया गया। उसके बाद ताजिया को कर्बला के लिए रवाना किया गया। कर्बला में ताजिया को सुपर्द ए खाक किया गया।

पुलिस प्रशासन की ओर से भी सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए । प्रशासन की ओर से  जगह जगह पुलिस के जवान तैनात किए गए। इस दौरान लोगो को सरबर पिलाई गई। वहीं दूसरी ओर पाटन,जीलो,गुहाला साहित अन्य स्थानों पर भी ताजियों का जुलूस निकाला गया जिसमें बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग मौजूद रहे।

पार्षद शाकिर अली ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी इमाम हुसैन की शहादत पर ताज्यों का जुलूस निकाला गया । ताजियों का जुलूस कुरैशियों का मोहल्ला इमाम बाड़े से शुरू हुआ मुख्य मार्ग से होते हुए सब जेल के सामने ताजा चौक पर जुलूस का ठहराव किया गया।  जहां पर समाज के लोगों द्वारा एक से बढ़कर एक करतब दिखाए गए। उसके बाद ताजिया वहां से उठे और कर्बला के लिए रवाना हुए । कर्बला में ताजियों को सुपुर्द ए खाक किया गया।

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558 

 

Related News

Leave a Comment

Submit