वीडियो न्यूज़ : मुंबई में धूम मचा रही सीकर की दीपिका , बचपन से एक्टिंग करने का था बड़ा शौक, टीवी सीरियल CID के दया के साथ भी कर चुकी काम

फोटो  : फाइल फोटो 

सीकर , 06 जुलाई 2025        
रिपोर्ट  : 
किशोर सिंह लोचिब 

कहते हैं अगर इंसान में कुछ कर गुजरने की चाह हो तो वह क्या कुछ नहीं कर सकता, वह अपने हर सपने को पूरा कर सकता है जो उसने देखे हैं । ऐसा ही कुछ सीकर के छोटे से कंवरपुरा गांव की रहने वाली दीपिका खांडल ने कर दिखाया है। ग्रामीण परिवेश में पली बढ़ी दीपिका ने ब्लॉकबस्टर वेब सीरीज गेमर लोग में अपनी आवाज दी है। दीपिका ने इस वेब सीरीज में "दिया जले" गाने को गाया है।

छोटे से गांव में रहने वाली दीपिका ने अपने मेहनत के दम पर यह सफलता हासिल की है। यह वेब सीरीज अभी ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजॉन और एमएक्स प्लेयर पर धूम मचा रही है. दीपिका के "दिया जले" गाने को लोग को पसंद कर रहे हैं।

दीपिका ने बताया कि गेमर लोग वेब सीरीज के डायरेक्टर आर्यदेव और प्रोड्यूसर अभिनय देव और नीता शाह है। इन्होंने, दिल्ली बैली और ब्लैकमेल जैसी सुपरहिट बॉलीवुड फिल्में भी बनाई है।वहीं, दीपिका के इस गाने को कंपोज गौरव चटर्जी ने किया है। इसके अलावा इस वेब सीरीज में हीरो आमिर खान की बॉलीवुड फिल्म "तारे जमीन पर" के फेम दर्शील सफारी है।

टी-सीरीज के साथ भी काम कर चुकी दीपिका:- 
दीपिका खांडल सिंगिंग के अलावा एक्टिंग का काम भी करती है. उन्होंने अब दर्जनों एड फिल्म में भी काम किया है। इसके अलावा टी-सीरीज के साथ इन्होंने कई राजस्थानी गाने भी शूट किए हैं। बेहतर अभिनय के चलते इन्हें कई अवार्ड भी मिल चुके हैं।

ब्लॉकबस्टर वेब सीरीज गेमर लोग के अलावा अभी हाल ही में इन्होंने CID फेम दया के साथ भी एक ऐड फिल्म सूट की है। इसके अलावा दीपिका ने भाग्यश्री, आलोक नाथ, उर्वशी रौतेला, जरीना वहाब जैसे बड़े बॉलीवुड कलाकारों के साथ भी काम किया है. इसके अलावा पद्मश्री अनूप जलोटा के साथ प्रोग्राम भी किए है।

बचपन से एक्टिंग करने का था बड़ा शौक :-
दीपिका खांडल ने बताया कि उन्हें बचपन से गाना गाने और एक्टिंग करने का बहुत शौक रहा है. स्कूल में जब भी कोई प्रोग्राम होता था तो वह बढ़ चढ़कर उसमें भाग लेती थी. दीपिका की स्कूली शिक्षा सीकर में ही हुई है. स्कूली शिक्षा के बाद इन्होंने जयपुर के अंदर म्यूजिक में BA और MA की डिग्री हासिल की है। इसके बाद वह अपने सपनों को पूरा करने के लिए मुंबई चली गई. दीपिका ने बताया की शुरुआत में उन्हें कोई भी काम देने के लिए राजी नहीं हुआ।लेकिन मैंने अपने टैलेंट के दम पर मुंबई में अपनी पहचान बनाई।

दीपिका ने बताया कि वहां आने वाले दिनों में बॉलीवुड फिल्म में भी डेब्यू करने वाली है।

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558 

Related News

Leave a Comment

Submit