बिजली कर्मी की मौत पर ग्रामीणों का धरना : पापड़ा के ग्रामीणों का उदयपुरवाटी में विद्युत कार्यालय के सामने धरना, नौकरी और मुआवजे की मांग

फोटो  : फाइल फोटो 

उदयपुरवाटी, 06 जुलाई 2025        
रिपोर्ट  : 
एडिटर 

उपखंड के पापड़ा गांव में बिजली लाइन की मरम्मत के दौरान करंट लगने से संविदा कर्मी मनोहर लाल यादव (55) की मौत मामले में ग्रामीणों ने उदयपुरवाटी स्थित विद्युत निगम के सहायक अभियंता कार्यालय के सामने धरना दिया है।

शनिवार को काम करते समय मनोहर लाल को करंट लगने से वे नीचे गिर गए। उन्हें पहले नीमकाथाना अस्पताल ले जाया गया। जहाँ हालत गंभीर होने पर चौमू और फिर जयपुर के एसएमएस अस्पताल रेफर किया गया। रविवार की रात उनकी मौत हो गई।

ग्रामीणों की तीन प्रमुख मांगें :-

ग्रामीणों ने मृतक के परिवार को 50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता, परिवार के एक सदस्य को नौकरी और दोषी कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। परिजनों ने अभी तक शव नहीं लिया है। एसएमएस अस्पताल की मोर्चरी में शव रखा है। अधिकारियों से वार्ता के बाद ही पोस्टमार्टम कराया जाएगा। राजेंद्र यादव, अमिचंद जाट, रामनिवास यादव समेत कई ग्रामीण धरने में शामिल हैं।

विद्युत निगम के सहायक अभियंता मनफूल सिंह ने बताया कि उच्च अधिकारियों को घटना की जानकारी दे दी गई है। संबंधित जीएसएस से सभी संविदा कर्मियों को हटाकर निगम के नियमित कर्मियों को तैनात किया गया है। पीड़ित परिवार की अधिकतम मदद का प्रयास किया जा रहा है।

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558 

Related News

Leave a Comment

Submit