वीडियो न्यूज़ : नीमकाथाना में बारिश का दौर जारी : नीमकाथाना में 45 एमएम बारिश रिकॉर्ड, बाघोली में काटली नदी उफान पर, आवागमन बाधित

फोटो  : फाइल फोटो 

नीमकाथाना , 07 जुलाई 2025        
रिपोर्ट  : किशोर सिंह लोचिब 

नीमकाथाना में बीती रात से कई इलाकों में तेज बारिश का दौर जारी रहा। नीमकाथाना सहित आसपास के क्षेत्रो में जमकर बारिश हुई। नीमकाथाना में करीब 45 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई है। यहां रात से हो रही तेज बारिश के चलते निचले इलाको में पानी भर गया । जिसके चलते आवागमन में परेशानी हो रही है।

बता दे कि रविवार को नीमकाथान सहित आसपास के क्षेत्रो में दिनभर उमस की वजह से लोगो का जीवन अस्त व्यस्त रहा । रविवार सुबह से ही तेज धूम रही । हालंकि दिनभर बादलो का आने जाने का खेल चलता रहा । शाम को मौसम ने करवट ली लेकिन बारिश नही हुई । रात से हल्की बारिश देखने को मिली ।

वही सुबह 5 बजे से नीमकाथाना शहर सहित आसपास के क्षेत्र में जमकर बारिश हुई । नीमकाथाना में करीब 45 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई है। अभी बारिश का दौर जारी रहने की सम्भावना है ।जयपुर मौसम केंद्र के द्वारा सीकर में 8 से 10 जुलाई तक बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान क्षेत्र में बारिश होने के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती है।

उधर नीमकाथाना के निकटवर्ती ग्राम बाघोली में तेज बारिश के चलते काटली नदी उफान पर है । तेज बारिश बारिश से सड़क भी टूट गई है । जिसके कारण आवागमन पूरी तरह से ठप है ।

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558 

Related News

Leave a Comment

Submit