फोटो : फाइल फोटो
सीकर , 07 जुलाई 2025
रिपोर्ट : एडिटर
नेछवा इलाके में दलित की जमीन से अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर भीम सेना सहित अन्य संगठनों ने आज सीकर में आक्रोश रैली निकाली। रैली सीकर के डाक बंगला से शुरू होकर कलेक्ट्रेट परिसर पहुंची। जहाँ लोगों ने नारेबाजी करते हुए जमकर प्रदर्शन किया ।
भीम सेना के राष्ट्रीय महासचिव राजेश जोया ने बताया कि सीकर के नेछवा में दलित समाज के छोटेलाल की पुश्तैनी जमीन है। पहले इसका नामांतरण खोलने की एवज में तहसीलदार अविनाश चौधरी ने 5 लाख रुपए की डिमांड की। इसके बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को मामले से अवगत करवाया गया। ऐसे में तहसीलदार को हटाया गया था।
अब उस जमीन पर नेछवा के ही कुछ भूमाफियाओं ने अवैध कब्जा किया हुआ है। उस कब्जे को हटाने की मांग को लेकर पहले भी कई बार प्रशासन को अवगत करवाया जा चुका है। लेकिन सीकर के कलेक्टर, मुख्यमंत्री के आदेश देने के बावजूद भी वहां से कब्जा नहीं हटवा रहे हैं।
लोगो ने कहा कि हमारी मांग है कि जल्द से जल्द उस जमीन से कब्जा हटाकर दलित को उसकी जमीन दी जाए। अन्यथा बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558
Leave a Comment