ACB ने होमगार्ड के एडिशनल SP को किया ट्रैप : एडिशनल SP और CI को ACB ने रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा, कार्यवाई से होमगार्ड विभाग में हड़कंप

फोटो  : फाइल फोटो 

जयपुर , 07 जुलाई 2025        
रिपोर्ट  : एडिटर 

एसीबी ने सोमवार को जयपुर के MI रोड स्थित होमगार्ड ट्रेनिंग सेंटर में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। एसीबी ने होमगार्ड के एडिशनल SP नवनीत जोशी और कंपनी कमांडर (CI) जितेंद्र पाल को 25 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

यह कार्रवाई एसीबी के डीएसपी अभिषेक पारीक की अगुवाई में डीआईजी राहुल कोटोकी और कार्यवाहक डीजी स्मिता श्रीवास्तव के निर्देश पर की गई है ।

शिकायत के मुताबित , होमगार्ड में तैनात एक जवान ने आरोप लगाया था कि एडिशनल SP नवनीत जोशी और CI जितेंद्र पाल ने अनुशासनात्मक कार्रवाई से बचाने के एवज में उससे मासिक रिश्वत की मांग की थी। जवान का निलंबन रद्द करने के लिए दोनों अधिकारियों ने 2 लाख रुपये की रिश्वत तय की थी, जिसमें पहली किश्त के रूप में 25 हजार रुपये मांगे गए

जवान ने बताया कि दोनों अधिकारी उसे पिछले 8 महीनों से मासिक 25 हजार रुपये की "बंधी" देने के लिए दबाव डाल रहे थे। शिकायत के बाद ACB ने मामले का सत्यापन किया, जिसमें रिश्वत की मांग की पुष्टि पाई गई । इसके बाद, एसीबी ने जाल बिछाकर परिवादी जवान को 25 हजार रुपये की पहली किश्त देकर भेजा।

जैसे ही CI जितेंद्र पाल ने रिश्वत की रकम ली और उसे एडिशनल SP नवनीत जोशी तक पहुंचाने की कोशिश की, ACB की टीम ने दोनों को धर दबोचा। यह राशि जितेंद्र पाल के माध्यम से नवनीत जोशी तक पहुंचाई जा रही थी।

कार्रवाई के बाद ACB ने दोनों आरोपियों के आवास और अन्य ठिकानों पर तलाशी शुरू की। ACB को संदेह है कि इन अधिकारियों ने अन्य होमगार्ड जवानों से भी रिश्वत वसूली हो सकती है। इसकी जांच के लिए ACB ने गहन पड़ताल शुरू कर दी है।

होमगार्ड विभाग में हड़कंप:-

उधर इस कार्रवाई से होमगार्ड विभाग में हड़कंप मच गया है। अधिकारियों पर आरोप है कि वे अपने पद का दुरुपयोग कर जवानों को डराने-धमकाने और रिश्वत वसूलने में शामिल थे। सूत्रों के मुताबिक ACB ने इस मामले में अन्य संभावित पीड़ितों की पहचान के लिए जांच को तेज कर दिया है।

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558 

Related News

Leave a Comment

Submit