फोटो : फाइल फोटो
उदयपुरवाटी , 07 जुलाई 2025
रिपोर्ट : एडिटर
उपखंड के बाघोली में राष्ट्रीय राजमार्ग-52 को जोड़ने वाली नवनिर्मित बाघोली-जहाज सड़क बारिश के कारण उद्घाटन से पहले ही काटली नदी के बहाव में बह गई। इस सड़क निर्माण का एक बड़ा हिस्सा नदी के तेज बहाव में समा गया, जिससे नदी क्षेत्र में 30 से 35 फीट गहरा गड्ढा बन गया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है।
इस घटना ने सड़क निर्माण कार्य की गुणवत्ता और सरकारी कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। सड़क के बहने से पापड़ा और पंचलगी गांवों का एनएच-52 से मुख्य संपर्क मार्ग पूरी तरह ठप हो गया है, जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
मिट्टी के कटाव से कई स्थानों पर बिजली के खंभे उखड़ गए हैं। नांगल, कोट, छापोली और बागोरा सहित ग्रामीण इलाकों में खेत जलमग्न हो गए हैं। शहर में चारों तरफ जलभराव की स्थिति बन गई है।
घटिया सामग्री लगाने का आरोप :-
सड़क के टूटने पर ग्रामीणों का कहना है कि सड़क निर्माण के दौरान उन्होंने ठेकेदारों द्वारा घटिया सामग्री के उपयोग की शिकायत की थी। उन्होंने काटली नदी क्षेत्र में नालों और मजबूत ढांचे के निर्माण की मांग भी उठाई थी, लेकिन उनकी बातों को अनसुना कर दिया गया।
ग्रामीणों का आरोप है कि ठेकेदारों ने कागजी कार्रवाई में तो गुणवत्ता के मानक पूरे होने का दावा किया, लेकिन वास्तव में सड़क निर्माण में निम्नस्तरीय सामग्री का उपयोग हुआ।
इसका नतीजा यह हुआ कि पहली ही बारिश में सड़क का बड़ा हिस्सा नदी में बह गया। सड़क के बहने की खबर फैलते ही काटली नदी के किनारे बड़ी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए। गुस्साए लोगों ने ठेकेदारों और निर्माण एजेंसी की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया और इस मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558
Leave a Comment