फोटो : फाइल फोटो
दौसा , 07 जुलाई 2025
रिपोर्ट : एडिटर
दौसा से कांग्रेस विधायक डीसी बैरवा ने राजस्थान पुलिस की कार्यशैली और जिले की कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। विधायक ने लगातार हो रही चोरियों से परेशान होकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स ’ पर अपनी पीड़ा साझा की है ।
विधायक डीसी बैरवा ने अपनी पोस्ट में बताया कि 11 जून 2025 को राजेश पायलट स्मारक पर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान उनकी जेब से मोबाइल चोरी हो गया। इसके बाद 14 जून को उनके निजी निवास से मोटरसाइकिल चोरी हुई। अब ताजा घटना में बीती रात उनके घर से ट्रैक्टर-ट्रॉली चोरी हो गई।
विधायक ने अपने ‘एक्स’ अकाउंट पर लिखा कि दौसा में चोरों के हौसले बुलंद है पुलिस एक नाम की रह गई हैं, 11 जून को मेरा मोबाइल चोरी होना, मेरे निज निवास से 14 जून को मोटर साइकिल व आज रात को ट्रेक्टर-ट्रॉली का चोरी होना अपने आप में कानून व्यवस्था पर प्रश्न चिह्न है? मेरा निवेदन है कि पुलिस जल्द कार्यवाही करे!
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558
Leave a Comment