वीडियो न्यूज़ : नीमकाथाना में कचरा फ़ैलाने पर कटेगा चालान : लाखो रुपए के कचरा पात्र का नही हो रहा उपयोग, कचरे से शहर हुआ बदबूदार , आयुक्त हुए सख्त

फोटो  : फाइल फोटो 

नीमकाथाना , 07 जुलाई 2025        
रिपोर्ट  : किशोर सिंह लोचिब 

नीमकाथाना नगर परिषद् क्षेत्र में अब सड़क पर कचरा फैलाने पर चालान काटा जाएगा ।  नीमकाथाना शहर में आये दिन मिल रही कचरा फ़ैलाने की शिकायत पर नीमकाथाना नगर परिषद आयुक्त मामराज जाखड़ संख्त हो गए है ।

दरसल दुकानों और प्रतिष्ठानों के आगे लाखो रुपए के कचरा पात्र लगवाने के बावजूद नीमकाथाना शहर कचरे की वजह से बदबूदार बना हुआ है । कचरा पात्र मात्र शो पिस बन गए । इसको लेकर हमने कई बार मामले को उठाया ।

नीमकाथाना में कपिल मंडी से लेकर सब्जी मंडी तक सफाई के बावजूद कचरे का अम्बार लगा रहता है । जिसमे आवारा पशु भोजन की तलाश में प्लास्टिक आदि खा जाते है । जिससे कई बार उनकी मृत्यु भी हो जाती है । साथ ही पशुओ में भोजन के लिए लड़ाई में आमजन पर सांड आदि का हमला हो जाता है । ऐसे कई मामले सामने आ चुके है ।

नीमकाथाना नगर परिषद आयुक्त मामराज जाखड़ ने कहा कि दुकानदारो को अब पाबंद किया जाएगा । उनकी दुकान के आगे कचरा मिलने पर अब चालान काटा जाएगा । साथ ही सड़क पर कचरा फैलाने पर भी चालान काटा जायेगा ।

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558 

Related News

Leave a Comment

Submit