फोटो : फाइल फोटो
नीमकाथाना , 08 जुलाई 2025
रिपोर्ट : किशोर सिंह लोचिब
नीमकाथाना शहर के वार्ड नंबर 20 स्थित कब्रिस्तान के पास भूदोली रोड पर गड्डो में एक ट्रेक्टर ट्राली फंस गए । जिन्हें क्रेन की मदद से करीब तीन घंटे की मशकत के बाद गड्डे से बाहर निकाला गया । घटना सोमवार देर रात की है ।
स्थानीय निवासियों ने बताया कि पाइपलाइन व टेलीफोन लाइन के लिए गड्डे खोदे जा रहे हैं । कार्य के बाद इनको बंद करते समय ध्यान नहीं दिया जा रहा है । मिटटी ऐसे ही डाल दी जाती है । जिससे चलता वाहन उसमे धंस जाता है ।
देर रात हुए हादसे में ट्रेक्टर ट्राली चालक की जान भी जा सकती थी लेकिन कोई बड़ी जन हानि नही हुई । लोगो ने कहा कि ये गड्डे हादसे को निमंत्रण दे रहे हैं । जिम्मेदार अधिकारी आंख बंद कर कुंभकरण की नींद सो रहे हैं । कभी पानी की लाइन टूट जाती है तो कभी टेलीफोन की लाइन डालने के लिए गड्डे खोद दिए जाते हैं । लेकिन कार्य के बाद इन्हें बंद करते समय ध्यान नही दिया जाता है । बस थोड़ी मिटटी डालकर छोड़ दिया जाता है । जिससे वाहनों के टायर धंस जाते है ।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558
Leave a Comment