फोटो : फाइल फोटो
जयपुर , 08 जुलाई 2025
रिपोर्ट : एडिटर
राजधानी में एक नाबालिग लड़की के किडनैप की कोशिश करने का मामला सामने आया है। किडनैपर ने आइसक्रीम-पिज्जा का लालच देकर उसे साथ ले जाने का प्रयास किया। लड़की के विरोध कर शोर मचाने पर बदमाश पार्क से भाग निकला। चित्रकूट थाने में पीड़ित बालिका की मां ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
मामले पर पुलिस का कहना है कि चित्रकूट नगर की रहने वाली 13 साल की लड़की की मां ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। रिपोर्ट में बताया कि रविवार शाम को छोटे भाई के साथ बेटी घर के पास सिद्धेश्वर पार्क में खेलने गई थी। पार्क में खेलने के दौरान एक व्यक्ति दोनों बच्चों से बात करने लगा। आइसक्रीम खाने के लिए पैसे देकर बालिका के छोटे भाई को भेज दिया।
उसके बाद बालिका को आइसक्रीम और पिज्जा का लालच देकर पकड़कर ले जाने लगा। बालिका के शोर मचाकर चिल्लाने पर लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। पकड़े जाने के डर से आरोपी किडनैपर मौके से फरार हो गया।
लोगों ने बताया कि बदमाश पिछले करीब तीन-चार दिन से पार्क में आ रहा था। पुलिस ने पीड़ित बालिका की मां की शिकायत पर FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558
Leave a Comment