फोटो : फाइल फोटो
नीमकाथाना , 08 जुलाई 2025
रिपोर्ट : किशोर सिंह लोचिब
रेलवे की तरफ से खाटू श्याम जी दर्शन के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेन की शुरुआत की गई है। रेलवे की तरफ से रेवाड़ी से रींगस रूट पर स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है । यह स्पेशल ट्रेन जुलाई माह में 8 ट्रिप करेगी।
रेवाड़ी से रींगस जाने वाली गाड़ी संख्या 09633 रात 10:50 बजे रवाना होगी। यह अगले दिन सुबह 1:35 बजे रींगस पहुंचेगी। यह सेवा 11, 12, 18, 19, 20, 23, 25 और 26 जुलाई को उपलब्ध रहेगी।
वापसी में रींगस से रेवाड़ी की ओर जाने वाली गाड़ी संख्या 09634 रात 2:20 बजे चलेगी। यह सुबह 5:20 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी। यह सेवा 12, 13, 19, 20, 21, 24, 26 और 27 जुलाई को उपलब्ध रहेगी।
इस ट्रेन में कुल 16 डिब्बे होंगे। यह ट्रेन रास्ते में अटेली, नारनौल, डाबला, नीम का थाना, कांवट और श्रीमाधोपुर स्टेशनों पर रुकेगी। यह विशेष रेल सेवा यात्रियों को खाटू श्याम जी के दर्शन के लिए सुविधाजनक यात्रा प्रदान करेगी।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558
Leave a Comment