फोटो : फाइल फोटो
नीमकाथाना , 08 जुलाई 2025
रिपोर्ट : किशोर सिंह लोचिब
नीमकाथाना में पुलिस की होटल और कैफे में संचालित अवैध गतिविधियों को लेकर कार्यवाही जारी है। आज पुलिस ने शहर के तीन कैफे पर कार्रवाई की। सदर और कोतवाली पुलिस ने सीआई राजेश डूडी के नेतृत्व में छापेमारी की।
मंगलवार को पुलिस ने कैफे में बनी अवैध केबिन को तोड़ा और कई युवक-युवतियों को हिरासत में लिया। पुलिस की कार्रवाई से कैफे संचालकों में हड़कंप मच गया है ।
सहायक पुलिस अधीक्षक रोशन मीणा ने बताया कि क्षेत्र के होटल और कैफे में अनैतिक गतिविधियों को लेकर शिकायतें लगातार मिल रही थीं। इन शिकायतों के बाद कार्रवाई की जा रही है ।
पुलिस के अनुसार हर तीसरे दिन इन होटल और कैफे पर कार्रवाई की जा रही है। इसके बावजूद कैफे संचालक अवैध गतिविधियां जारी रखे हुए हैं। कैफे में बनाई गई केबिन का इस्तेमाल अनैतिक कार्यों के लिए किया जा रहा था। पुलिस ने बताया कि शिकायत मिलने पर लगातार कार्रवाई की जा रही है।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558
Leave a Comment