वीडियो न्यूज़ : नीमकाथाना पुलिस की कार्यवाही : नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म करने के 2 आरोपी अरेस्ट , आरोपियों का रिमांड लेकर पूछताछ जारी

फोटो  : फाइल फोटो 

नीमकाथाना , 09 जुलाई 2025        
रिपोर्ट  : किशोर सिंह लोचिब 

नीमकाथाना कोतवाली पुलिस ने नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म करने के मामले में दो आरोपियों को गिरप्तार किया है । आरोपियों का पुलिस रिमांड लेकर गहनता से पूछताछ की जा रही है। 

वांछित अपराधियो की धरपकड के विरूध चलाये जा रहे अभियान में आरोपी हिमांशु पुत्र संजय (25 ) और  दिपांशु पुत्र संजय कुमार ( 18 ) निवासी धनायन, थाना शाहपुर ,जिला मुजफ्‌फर नगर उतरप्रदेश को  गिरप्तार किया गया ।

पीडिता के भाई ने थाने में शिकायत दी की मेरी बहिन मेरे दादाजी के साथ 27 फरवरी 2025 को दिल्ली जाने की कहकर निकली थी । जो बस स्टोप से गायब हो गयी । जिसकी काफी तलाश करने के बाद भी नहीं मिली ।

पुलिस ने मामले में तत्परता दिखाते हुए कोतवाली थाना अधिकारी सुनीता बायल के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया । पुलिस ने अपहृत बालिका की तलाश कर दस्तयाब किया गया। मामले में दो आरोपी हिमांशु पुत्र संजय (25 ) और  दिपांशु पुत्र संजय कुमार ( 18 ) निवासी धनायन, थाना शाहपुर ,जिला मुजफ्‌फर नगर उतरप्रदेश को  गिरप्तार किया गया । ममाले में अन्य फरार आरोपीयो की तलाश जारी है।

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558 

Related News

Leave a Comment

Submit