फोटो : फाइल फोटो
वडोदरा , 09 जुलाई 2025
रिपोर्ट : एडिटर
महिसागर नदी पर बना पुल बुधवार सुबह टूट गया। हादसे के समय पुल से गाड़ियां गुजर रही थीं। पुल टूटने पर दो ट्रक, दो कार और एक रिक्शा सहित कुल पांच गाड़ियां नदी में गिर गईं। वही एक टेंकर टूटे सिरे पर फंस गया।
नदी में गिरे एक ट्रक को बाहर निकालने के प्रयास जारी हैं। ताज़ा मृतकों की संख्या के अनुसार, अब तक 9 शव बरामद किए जा चुके हैं और करीब 9 घायलों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। 45 साल पुराना यह ब्रिज मध्य गुजरात को सौराष्ट्र को जोड़ता था।
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने गंभीरा पुल हादसे में हुई मौतों पर शोक व्यक्त किया और घटना की जांच के आदेश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा, "आणंद और वडोदरा को जोड़ने वाले गंभीरा पुल के 23 स्पैन में से एक के ढहने से हुई त्रासदी दुखद है। मैं इस दुर्घटना में मारे गए लोगों के लिए प्रार्थना करता हूं। मैंने वडोदरा कलेक्टर से बात की है और उन्हें घायलों के तत्काल उपचार और प्राथमिकता के आधार पर व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं।"
मुख्यमंत्री ने कहा, "स्थानीय नगरपालिका और वडोदरा नगर निगम की दमकल टीम नावों और तैराकों के साथ दुर्घटनास्थल पर बचाव और राहत कार्य में लगी हुई है, जबकि NDRF की टीम भी मौके पर पहुंचकर बचाव अभियान में शामिल हो गई है। सड़क निर्माण विभाग को इस दुर्घटना की तत्काल जांच करने के आदेश दिए गए हैं।"
वडोदरा कलेक्टर अनिल धमेलिया ने कहा, "आज सुबह गंभीरा पुल का ये हिस्सा ढह गया...दो ट्रक, एक पिकअप गाड़ी, एक इको, एक ऑटो रिक्शा गिर गए हैं। बचाव अभियान जारी है। स्थानीय तैराक, नावें, नगर निगम की टीम तुरंत पहुंच गई। बाकी प्रशासन, NDRF की टीमें तैनात हैं। बचाव कार्य जल्द ही पूरा हो जाएगा... अब तक हमने 9 शव निकाले हैं। 6 लोग घायल हैं, उनका इलाज चल रहा है।"
हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है और PMNRF (प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष) से मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपए की आर्थिक मदद देने की घोषणा की है।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558
Leave a Comment