हाईवे पर पलटा केमिकल से भरा टैंकर : उठी आग की लपटें, अफरा-तफरी का बन गया माहौल, चालक टैंकर के केबिन से सुरक्षित बाहर निकला

फोटो  : फाइल फोटो 

कोटपुतली ,10 जुलाई 2025        
रिपोर्ट  : एडिटर 

जिले के पनियाला मोड़ के पास अंबाला हाईवे पर गुरुवार को केमिकल से भरा एक टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया। टैंकर के पलटने से केमिकल रिसाव शुरू हुआ, जिसके बाद उसमें आग लग गई। इस घटना से आस-पास के इलाकों में दहशत फैल गई और अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

हादसे की सूचना मिलते ही पनियाला थाना पुलिस और दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू की। सुरक्षा के लिहाज से 500 मीटर के दायरे में आने वाले इलाके को तुरंत खाली कराया गया और आस-पास की दुकानों को बंद करवाया गया।

जानकारी के अनुसार हादसा उस समय हुआ जब टैंकर चालक ने अचानक नियंत्रण खो दिया, जिसके चलते टैंकर सड़क पर पलट गया। टैंकर से केमिकल रिसने के बाद आग की लपटें उठने लगीं। गनीमत रही कि हादसे से पहले चालक टैंकर के केबिन से सुरक्षित बाहर निकल गया, जिससे उसकी जान बच गई। हाईवे पर वाहनों की आवाजाही को पूरी तरह रोक दिया गया, जिसके चलते दोनों ओर लंबा जाम लग गया।

पुलिस और प्रशासन ने हादसे को गंभीरता से लेते हुए तुरंत बचाव कार्य शुरू किए। फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। आग को देखते हुए अतिरिक्त दमकल गाड़ियां भी बुलाई गईं। हाईवे पर जाम के कारण वाहनों को वैकल्पिक रास्तों पर डायवर्ट किया गया।

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558 

Related News

Leave a Comment

Submit