गैस टैंकर ने 2 बाइक सवारों को कुचला : भरतपुर में आगरा-जयपुर नेशनल हाईवे पर बड़ा सड़क हादसा , टैंकर चालक हुआ फरार

फोटो  : फाइल फोटो 

भरतपुर ,12 जुलाई 2025        
रिपोर्ट  : एडिटर 

आगरा-जयपुर नेशनल हाईवे स्थित सारस चौराहे शनिवार सुबह 5.30 बजे तेज रफ्तार से आ रहे गैस टैंकर ने बाइक पर टक्कर मारी। जिसके बाद बाइक पर सवार 2 व्यक्तियों की दर्दनाक मृत्यु हो गई।

इस भयानक हादसे में दोनों बाइक सवारों के शरीर के कई टुकड़े हो गए। ये शरीर के हिस्से सड़क पर बिखर गए। मथुरा गेट पुलिस ने मृतकों के शव को आरवीएम चिकित्सालय स्थित मुर्दाघर में रखवा दिया है। दोनों मृतकों की अभी पहचान नहीं हो पाई है।

हादसे के बाद गैस टैंकर ड्राइवर और परिचालक फरार हो गए। पुलिस ने मृतकों की बाइक और टैंकर को कब्जे में लेकर सारस चौराहा पुलिस चौकी पर खड़ा किया है। थाना प्रभारी मदन ने बताया की सरस चौराहे पर एक टैंकर ने बाइक को टक्कर मारी है। जिससे दोनों बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई है। टैंकर को जब्त कर लिया गया है। कार्रवाई की जा रही है।

दर्दनाक हादसे के बाद आस-पास के लोगों ने नाराजगी व्यक्त की। लोगो ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से फ्लाईओवर पास किया गया था पर होटल व्यवसाईयों की वजह से फ्लाईओवर कैंसिल कर दिया गया है। जिससे आए दिन घटनाएं हो रही है। शहर में दो फ्लाईओवर बनाए जा रहे हैं। उनका इतना औचित्य नहीं है जितना कि सारस चौराहे पर फ्लाईओवर का है।

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558 

Related News

Leave a Comment

Submit