दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर भीषण बस हादसा : ट्रक में घुसी मिनी बस, 4 की मौत, ज्वेलर फैमिली इंदौर से सगाई फंक्शन से लौट रही थी

फोटो  : फाइल फोटो 

कोटा ,13 जुलाई 2025        
रिपोर्ट  : एडिटर 

बूढ़ादीत थाना क्षेत्र में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे हाइवे पर एक मिनी बस (ट्रैवलर) आगे चल रहे ट्रक में घुस गई। इस हादसे में 2 सगे ज्वेलर भाई, उनकी मां और बहनोई (बहन के पति) की मौत हो गई। परिवार के 10 अन्य लोग घायल हैं। इसमें से 7 की स्थिति गंभीर है।

हादसा रविवार सुबह करीब साढ़े 4 बजे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर कोटा (ग्रामीण) के दीगोद उपखंड इलाके में हुआ । मिनी बस इंदौर से सगाई फंक्शन से लोट रही थी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ग्रामीण पुलिस अधीक्षक सुजीत शंकर ने बताया कि शनिवार को करौली के सीताबाड़ी इलाके की रहने वाली ज्वेलर फैमिली इंदौर (मध्य प्रदेश) गई थी। इंदौर में लड़के का सगाई-गोदभराई कार्यक्रम था। शनिवार को ही रात के नौ बजे परिवार के सभी लोग मिनी बस से करौली के लिए चले थे।

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558 

Related News

Leave a Comment

Submit