फोटो : फाइल फोटो
नीमकाथाना ,13 जुलाई 2025
रिपोर्ट : किशोर सिंह लोचिब
फोर्सेज परिवार व शहीद की यूनिट/बैचमेट (BSF) के पदाधिकारियों ने इंस्पेक्टर महेंद्र तेतरवाल के नेतृत्व में ग्राम पदेवा के शहीद बिजेन्द्र सिंह तेतरवाल के परिवार का सम्मान किया । शहीद के घर श्रृदांजली सभा का आयोजन कर फोर्सेज परिवार के सदस्यों ने शहीद बिजेन्द्र सिंह तेतरवाल की फोटो पर पुष्पांजली अर्पित की व शहीद के सम्मान में दो मिनट का मौन धारण कर पुण्य आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
शहीद की माताजी दाखा देवी, वीरांगना सज्जना देवी, बङी बहन पुष्पा CRPF कमांडो व छोटे भाई विनोद तेतरवाल को चरण सिंह तेतरवाल सरपंच प्रतिनिधि दलेलपुरा-पदेवा व अन्य गणमान्य ग्रामीणों की मौजूदगी में सहायता राशि के रूप मे चार लाख पंद्रह हजार रुपए का चैक (415000/-) परिवार को भेंट किया ।
इस अवसर पर सदस्यों की तरफ से शहीद माताजी व वीरांगना का शाल ओढाकर सम्मान किया गया तथा शहीद की याद को चिरस्थायी बनाने हेतु पर्यावरण संरक्षण की अपनी विशेष मुहिम *हर हाथ लगे एक पौधा के तहत घर के सामने आम का फलदार पौधा लगाकर परिवार को पौधे को अपना बेटा मानकर बङा करने की जिम्मेदारी सौंपी।
सीकर फोर्सेज परिवार के इंस्पेक्टर महेंद्र तेतरवाल ने भविष्य में भी परिवार के हर सुख दुख में सदैव साथ रहने का भरोसा दिलाया। सीकर परिवार सामाजिक संस्था दिल्ली के अध्यक्ष ओमप्रकाश निठारवाल ने बताया कि हम फोर्सेज परिवार के साथियों के सहयोग से शहीद परिवारों की मदद करते रहें हैं।
उन्होंने बताया कि अब तक हम मुहिम के माध्यम से 52 शहीद परिवारों की मदद कर चुके हैं। यह 53 वां अवसर है जब हम किसी शहीद परिवार की मदद कर रहे हैं तथा आगे भी शहीद परिवारों की मदद जारी रखने का भरोसा दिया व शहीद परिवार को हर सुख दुख में समाजिक रूप से भावनात्मक रूप से हर सम्भव साथ खड़े रहने का विश्वास दिलाया।
इस मौके पर फोर्सेज परिवार की तरफ से महेंद्र तेतरवाल, ओमप्रकाश निठारवाल, कैप्टन रामनिवास ताखर, अशोक जाखङ, सुबेदार हरिराम, मानसिंह, हजारीलाल बिजारणिया, ब्रह्मप्रकाश सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558
Leave a Comment