वीडियो लाइव : झालावाड़ में सरकारी स्कूल की छत गिरी : हादसे में 6 की मौत , 30 बच्चे गंभीर घायल, पीएम ने जताया दुःख, सीएम घायलों से मिलने जायेंगे

फोटो  : फाइल फोटो 

झालावाड़ , 25 जुलाई 2025
रिपोर्ट  : एडिटर 

झालावाड़ जिले से शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक हादसा सामने आया है । भारी बारिश के चलते स्कूल के पुराने भवन की छत अचानक गिरने से स्कूल में पढ़ रहे दर्जनों छात्र मलबे में दब गए। हादसे में बच्चो की मौत हो गई। वही 30 से ज्यादा बच्चे गंभीर घायल बताए जा रहे है

घटना मनोहरथाना क्षेत्र के पीपलोदी गांव में राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल की है जैसे ही छत गिरी, जोरदार आवाज सुनाई दी और चीख—पुकार मच गई। तुरंत ग्रामीण और शिक्षक मलबा हटाने में जुट गए। मौके पर मौजूद लोगों ने निजी साधनों से घायलों को मनोहरथाना के सीएचसी अस्पताल पहुंचाया।

मनोरहथाना के हॉस्पिटल स्टाफ ने बताया कि कुछ बच्चों के सिर पर गंभीर चोट आई है।

गंभीर घायल 11 बच्चों को झालावाड़ जिला हॉस्पिटल रेफर किया गया। इस दौरान एक और बच्चे ने दम तोड़ दिया। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा दोपहर 1.30 बजे हादसा स्थल पहुंचेंगे। वे यहां घायलों से भी मिलेंगे।

5 शवो की पहचान :-

हादसे में पायल (14) पुत्री लक्ष्मण, प्रियंका (14) पुत्री मांगीलाल, कार्तिक (8) पुत्र हरकचंद, हरीश (8) पुत्र बाबूलाल, कान्हा पुत्र छोटूलाल, कुन्दन (12) पुत्र बिरम की मौत हुई है।

पीएम मोदी ने जताया दुःख :-

घटना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है। उन्होंने कहा कि राजस्थान के झालावाड़ स्थित एक स्कूल में हुई दुर्घटना बेहद दुखद और बेहद दुःखद है। इस कठिन घड़ी में मेरी संवेदनाएँ प्रभावित छात्रों और उनके परिवारों के साथ हैं। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ। अधिकारी प्रभावितों को हर संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं।

सूचना मिलते ही पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। जेसीबी मशीन की सहायता से मलबा हत्या गया और कई बच्चों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। प्रशासन ने घायल छात्रों को बेहतर इलाज देने के निर्देश दिए हैं

ग्रामीणों ने बताया कि स्कूल का भवन काफी पुराना था और बारिश के दौरान पहले भी पानी टपकने की शिकायतें की जा चुकी थीं। फिलहाल घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। यह हादसा सरकारी स्कूलों की जर्जर हालत पर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े कर रहा है। प्रदेश में पहले भी इस तरह के हादसे हो चुके हैं।

हादसे के बाद अधिकारियो की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठ रहे है शिक्षा विभाग के सचिव ने अपने आदेश में सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को कहा गया था कि मानसून को देखते हुए स्कूलों की सुरक्षा को लेकर सभी जरूरी दिशा-निर्देशों की पालना करवाना सुनिश्चित करें

Image

जिसमे स्कूल परिसर का निरीक्षण कर एक सर्टिफिकेट भी देना था। जिसमे यह बताया था कि भवन की हालत ठीक या नही झालावाड़ में जो आज हुए हादसे के बाद संस्था प्रधान पर सवाल उठ रहे है कि उस स्कूल का भवन कैसा था ?

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558 

Related News

Leave a Comment

Submit