वीडियो लाइव : 75 लाख चुराने वाला चौथी फेल कुक गिरप्तार : आरोपी परिवार सहित महाराष्ट्र भाग गया था, आलीशान होटल में ठहरा, पुलिस ने 62 लाख बरामद किए

फोटो  : फाइल फोटो 

सीकर / नीमकाथाना , 26 जुलाई 2025
रिपोर्ट  : किशोर सिंह लोचिब 

नीमकाथाना में वाइन ऑफिस से 75 लाख रुपए चुराने वाले कूक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी चोरी के बाद अपने परिवार के साथ महाराष्ट्र भाग गया था। पुलिस ने करीब 150 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की सहायता से गिरप्तार किया है ।

आरोपी चोरी के बाद अपने परिवार के साथ महाराष्ट्र भाग गया। वहां अपने परिवार के साथ एक आलीशान होटल में रुका । पैसों को ठिकाने लगाने के लिए आरोपी फ्लैट खरीदने की योजना बना रहा था । इसके लिए उसने आस-पास के इलाकों में फ्लैट भी देखने शुरू कर दिए थे

लेकिन इससे पहले ही सीकर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी से 62 लाख से ज़्यादा की रकम बरामद कर ली है। पुलिस जाँच में सामने आया कि आरोपी मुकेश गुर्जर ने चौथी कक्षा में फेल होने के बाद पढ़ाई छोड़ दी थी।

पढाई छोड़ने के आबाद वह मजदूरी और खाना बनाकर गुजारा करता था। आरोपी पर पहले भी बलात्कार और आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज है। आरोपी इन दोनों मामलों में जेल भी जा चुका है।

आरोपी युवक मुकेश झुंझुनू जिले की उदयपुरवाटी तहसील के पापड़ा गाँव की बांकली की ढाणी का रहने वाला है वारदात के बाद से पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी। 6 दिन बाद पुलिस ने आरोपी को मुंबई से पकड़ लिया।

एसपी प्रवीण नायक ने बताया कि आरोपी वारदात के बाद ट्रेन से मुंबई पहुंचा था। वह एक कट्टे में रुपए भरकर ले गया था। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए कई विशेष टीमों का गठन किया गया था। इन टीमों ने सीसीटीवी फुटेज की सहायता से आरोपी को पकड़ लिया।

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558 

Related News

Leave a Comment

Submit