फोटो : फाइल फोटो
झालावाड़, 27 जुलाई 2025
रिपोर्ट : एडिटर
कोर्ट ने निर्दलीय नेता नरेश मीणा को 8 अगस्त तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया । इससे पहले पुलिस ने नरेश मीणा का हिरासत में लेने के बाद मेडिकल करवाया । इससे पहले देर रात नरेश मीणा को शांति भंग मामले में जमानत मिल गई थी ।
नरेश मीणा के खिलाफ मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल और कंट्रोलर संजय पोरवाल तथा अस्पताल अधीक्षक अशोक शर्मा ने नरेश मीणा और उनके सहयोगी प्रदीप उर्फ गोलू के खिलाफ कोतवाली थाने में FIR दर्ज कराई। दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया ।
बता दे कि झालावाड़ के मनोहरथाना क्षेत्र के पीपलोदी गांव में एक स्कूल की छत गिरने से सात बच्चों की दुखद मृत्यु और 28 बच्चों के घायल होने की घटना के बाद तनाव बढ़ गया है। इस हादसे के विरोध में नरेश मीणा और उनके समर्थकों ने शुक्रवार को SRG मेडिकल कॉलेज, झालावाड़ में धरना-प्रदर्शन किया। जिसके चलते अस्पताल की चिकित्सा सेवाएं बाधित हुईं।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558
Leave a Comment