रीट की तैयारी कर रही युवती की संदिग्ध मौत : परिजनों ने हत्या का अंदेशा जताया, दो महीने पहले सीकर में लिया था किराये पर कमरा, परिजनों ने की जाँच की मांग

फोटो  : युवती का पिता (राजेन्द्र कुमावत )

सीकर , 27 जुलाई 2025
रिपोर्ट  : एडिटर 

उद्योग नगर इलाके में 25 साल की युवती की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है। युवती सीकर में किराए के मकान में रहकर रीट परीक्षा की तैयारी कर रही थी। परिजनों ने हत्या की अंदेशा जताते हुए मुकदमा दर्ज करवाया है। शव को एसके हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया गया है।

युवती के पिता राजेंद्र और मां गुजरात में रहते हैं। युवती संजू इस मकान में पिछले दो महीने से रहकर रीट परीक्षा की तैयारी कर रही थी। संजू तीन भाई बहनों में सबसे बड़ी थी।

युवती के पिता राजेंद्र कुमावत ने बताया कि उनकी बेटी सीकर में किराए के मकान में रहकर रीट परीक्षा की तैयारी कर रही थी। वह सीकर में चरण सिंह नगर के पास दयाचंद के मकान में रहती थी। उन्हें बीती शाम पुलिस से सूचना मिली उनकी बेटी की मौत हो गई

आज सुबह करीब 10 बजे वह मकान पर गए तो वहां मालिक दयाचंद ने बताया कि संजू कमरे में खिड़की से लटकी हुई मिली। जब उसे नीचे उतारा तो वह मरी हुई मिली। ऐसे में उन्होंने पुलिस को बुला लिया। इधर पुलिस ने राजेंद्र को बताया कि उनकी बेटी फर्श पर पड़ी हुई थी। जब राजेंद्र ने अस्पताल में आकर देखा तो उनकी बेटी के गले में चुन्नी लगी हुई थी। जो एकदम लूज थी, साथ ही गले पर गला घोंटने और पेट के साइड में काफी निशान बने हुए थे।

युवती के परिजनों ने संजू के दोस्त कर्मवीर पर आरोप लगाए है । आरोप है कि कर्मवीर का संजू की दोस्त माया के पास कॉल आया जिसने बताया कि संजू की तबीयत खराब है तो आप कमरे पर आ जाओ। कर्मवीर का संजू के भाई मनीष के पास भी बीती शाम करीब 5:53 पर कॉल आया था। जिसने उसे कहा कि तुम्हारी बहन खत्म हो चुकी है। माया के मोबाइल पर भी कर्मवीर के काफी कॉल आए हुए थे।

पिता राजेंद्र का कहना है कि मकान मालिक ने उन्हें इस संबंध में कोई सूचना नहीं दी और अब कर्मवीर का भी फोन बंद आ रहा है। कमरे की स्थिति को और खिड़की पर लटककर मरने की बात देखते हुए साफ है कि उसका सुसाइड करना संभव नहीं है।

उन्होंने कहा कि कर्मवीर के द्वारा ही उनकी बेटी के साथ गलत काम करके उसकी हत्या की गई है। इसमें मकान मालिक की भी शामिल होने की पूरी आशंका है। ऐसे में कर्मवीर,मकान मालिक और साथ रहने वाली लड़की के मोबाइल की जांच करके पुलिस इस पूरे मामले का खुलासा करें।

 

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558 

Related News

Leave a Comment

Submit