प्रभारी सचिव ने अधिकारियों को फटकार लगाई : कहा - लकड़ियां कटवा रहे हो शर्म नहीं आती, DTO को घूस और भ्रष्टाचार का बताया अड्डा

फोटो  : फाइल फोटो 

झुंझुनू , 27 जुलाई 2025
रिपोर्ट  : एडिटर 

झुंझुनूं प्रभारी सचिव समित शर्मा ने रविवार को झुंझुनूं ग्रामीण DSP ऑफिस स्थित सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की मीटिंग ली। मीटिंग में उन्होंने अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई। कहा- लापरवाह और भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ संख्त कार्यवाही की जाएगी ।

उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि लकड़ियां रोज जा रही हैं। मैंने आपके DFO को बताया है। कहां से लकड़ियां आ रही हरियाणा की तरफ जा रही हैं। लकड़ियां कटवा रहे हो शर्म नहीं आती है।

प्रभारी सचिव समित शर्मा ने DTO ऑफिस को लेकर कहा कि यह घूसखोरी और दलाली का अड्डा बन चुका है। उन्होंने कहा कि ऑफिस से सभी एजेंटों को हटाएं और इन गतिविधियों में लिप्त अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने चेताया कि अगली बार कोई मामला सामने आया तो सीधे निलंबन और चार्जशीट होगी। उन्होंने DTO को घूस और भ्रष्टाचार का अड्डा बताया। उन्होंने सभी अधिकारियों को चेतावनी दी कि अगली समीक्षा बैठक तक मीडिया में प्रकाशित मुद्दों पर संतोषजनक जवाब न देने वाले सीधे कार्रवाई के दायरे में आएंगे।

मीटिंग में झुंझुनू प्रभारी मंत्री और सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग मंत्री अविनाश गहलोत , पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी , जिला प्रमुख व बीजेपी जिला अध्यक्ष हर्षनी कुल्हरी भी मौजूद रही।

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558 

Related News

Leave a Comment

Submit