फोटो : फाइल फोटो
सीकर , 27 जुलाई 2025
रिपोर्ट : किशोर सिंह लोचिब
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा - पिछले साल जैसे ही आपने एक पेड़ माँ के नाम लगाया , पिछली साल भी इंद्रदेव मेहरबान रहे और इस साल भी लगातार बारिश हो रही है ।अभी तो सावन का महिना जुलाई चल रहा है । अगस्त और सितंबर तो बाकि है ।
दरसल मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज सीकर आए। यहां उन्होंने सीकर के मंडावरा ग्राम पंचायत में शाली दादी का तालाब,शिव सागर में जिला स्तरीय वन महोत्सव के तहत 11 हजार पौधारोपण कार्यक्रम में शिरकत की। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सभा को भी संबोधित किया।
झालावाड़ हादसे पर :-
सभा संबोधित होने से पहले झालावाड़ हादसे में मृत बच्चों को श्रद्धांजलि देने के लिए 2 मिनट का मौन भी रखा गया। मुख्यमंत्री ने झालावाड़ हादसे पर कहा कि इस मामले में जिसकी भी लापरवाही होगी उसे दंडित किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि आपको माँ की याद आएगी , इसलिए माँ के स्मरण के लिए और माँ को चिरस्थाई बनाने के लिए एक पेड़ माँ के अभियान के रूप में एक पेड़ माँ के नाम जरुर लगाना है। एक पेड़ ही नही आप जहाँ भी जाए वही पेड़ लगाए । क्योंकि आप जहाँ भी जायेंगे वही माँ की ममता की छाँव आपके साथ चलेगी।
कांग्रेस झूठ की राजनीति करती :-
सीएम ने कांग्रेस पर भी जमकर हमला बोला । उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोग केवल झूठे वादे करते थे। वह कहते थे कि यमुना का पानी शेखावाटी में लाएंगे। लेकिन भाजपा सरकार में यमुना का पानी शेखावाटी में आएगा। इसके लिए डीपीआर भी बन चुकी है। कांग्रेस पार्टी केवल लूट और झूठ की राजनीति करती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जब भी मैं कहता हूं कि डेढ़ साल बड़ा या 5 साल तो कांग्रेस के लोगों को दर्द होता है,वह जवाब नहीं दे पाते क्योंकि वह तो केवल अनर्गल बयानबाजी करते हैं।
पांडव 12 साल वन में रहे :-
मुख्यमंत्री ने कहा कि भगवान राम को 14 साल का वनवास मिला। उन्होंने जंगल में रहकर कंदमूल खाए। और वहां नदियों का पानी पिया। यही बात पेड़ों,नदियों के महत्व को दर्शाती है। इतना ही नहीं पांडवों ने भी 12 साल वन में निकाले।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558
Leave a Comment