फोटो : फाइल फोटो
नीमकाथाना , 28 जुलाई 2025
रिपोर्ट : किशोर सिंह लोचिब
राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज नीमकाथाना के मावन्डा कला में आयेंगे । गहलोत यहाँ कुंडली की ढाणी में शहीद दाताराम सैनी की मूर्ति का अनावरण करेंगे ।गहलोत के यहाँ 12 पहुँचने का का कार्यक्रम है ।
कार्यक्रम में पीसीसी चीफ गोविन्द सिंह डोटासरा, पीसीसी उपाध्यक्ष रमेश खंडेलवाल, सीकर सांसद अमराराम, नीमकाथाना विधायक सुरेश मोदी, उदयपुरवाटी विधायक भगवानाराम, मंजू सैनी और संदीप सैनी सहित कई जनप्रतिनिधि कार्यक्रम में शामिल होंगे ।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558
Leave a Comment