10 जिलों में बारिश का ऑरेंज और 17 जिलों में येलो अलर्ट : राजस्थान में दो दिन से बारिश का दौर जारी, बारिश के कारण 10 जिलों में स्कूलों की छुट्टियां

फोटो  : फाइल फोटो 

जयपुर , 28 जुलाई 2025
रिपोर्ट  : एडिटर 

नए वेदर सिस्टम की वजह से राजस्थान के कई जिलों में पिछले दो दिन से भारी बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने अगले दो दिन तक प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

बारिश के चलते प्रदेश के 10 जिलों में स्कूलों की छुट्टियां घोषित कर दी है। मौसम विभाग ने आज 4 जिलों में भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं, भारी बारिश को लेकर 10 जिलों में ऑरेंज और 17 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है।

दरअसल, झालावाड़ जिले के पीपलोदी गांव में शुक्रवार को सरकारी स्कूल की दीवार और छत गिरने से सात बच्चों की मौत हो गई थी और 21 बच्चे घायल हो गए थे। इस घटना ने पूरे राज्य को झकझोर कर रख दिया था। ऐसे में प्रशासन पूरी सतर्क है।

बताया जा रहा है कि झालावाड़ जैसा हादसा फिर से ना हो जाएं, ऐसे में भारी बारिश की आशंका के चलते स्कूलों की छुट्टी घोषित की गई है।

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558

Related News

Leave a Comment

Submit