जैसलमेर में मेन गेट गिरने से छात्र की मौत : मेन गेट अचानक भरभराकर, ग्रामीणों और परिजनों ने जताई नाराजगी, एक शिक्षक और छात्रा घायल

फोटो  : फाइल फोटो 

जैसलमेर , 28 जुलाई 2025
रिपोर्ट  : एडिटर 

जैसलमेर के हाबुर ( पूनमनगर) में सोमवार को एक सरकारी स्कूल का गेट गिरने से 1 छात्र की मौत हो गई। हादसे में एक शिक्षक और 5 साल की बच्ची भी गंभीर रूप से घायल हो गई , जिसे तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इस घटना ने एक बार फिर सरकारी स्कूलों की जर्जर स्थिति और प्रशासनिक लापरवाही पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

जानकारी के मुताबिक हादसा छुट्टी होने के समय हुआ । अचानक मेन गेट भरभराकर गिर गया, जिसके नीचे छात्र अरबाज दब गया। हादसे के बाद स्कूल परिसर में चीख-पुकार मच गई। शिक्षकों और स्थानीय लोगों ने गेट के नीचे से अरबाज को निकाला, लेकिन जान नहीं बच सकी। घायल शिक्षक और 5 साल की बच्चीको प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर किया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

अरबाज खान (7) पुत्र तालब खान की दो बहनें गर्ल्स स्कूल में पढ़ती है, वहीं अरबाज करीब 100 फीट की दूरी पर स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल में पहली क्लास में पढ़ता था। सोमवार को दोपहर करीब 1 बजे स्कूल की छुट्टी होने के बाद वह अपनी बहन को लेने आया था। इसी दौरान स्कूल का मैन गेट और पत्थर गिर गए।

हादसे में अरबाज की मौत हो गई, जबकि प्रिया (5) पुत्री महेंद्र कुमार के भी चोटें आई है। उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) पूनमनगर में प्राथमिक इलाज के बाद घर भेज दिया गया।

घटना को लेकर ग्रामीणों और परिजनों ने नाराजगी जताई और बच्चे के शव को लेकर स्कूल के बाहर धरने पर बैठ गए। परिजनों का आरोप है कि स्कूल का मैन गेट काफी समय से जर्जर हालत में था, फिर इसे ठीक क्यों नहीं करवाया गया। मुआवजे पर सहमति बनने के बाद ग्रामीणों ने धरना खत्म कर दिया।

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558

Related News

Leave a Comment

Submit