फोटो : फाइल फोटो
नीमकाथाना , 28 जुलाई 2025
रिपोर्ट : किशोर सिंह लोचिब
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि संभाग हट गया , जिले हट गये है और अब तहसीले हटने जा रही है, SDO ऑफिस हटने जा रहे है । हटाने का कार्य ये लोग ( बीजेपी ) करते है , बनाने का कार्य ये लोग नही करते है ।
दरसल पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सोमवार को नीमकाथाना के दौरे पर रहे । गहलोत ने नीमकाथाना के मावन्डा कला में शहीद दाताराम सैनी की मूर्ति का अनावरण किया । यहाँ उन्होंने मिडिया के सवालो का जवाब देते हुए ये बात कही ।
सीएम को खुद माला पहनाऊंगा :-
पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने यमुना जल समझौते को लेकर सीएम भजनलाल शर्मा पर निशाना साधा । गहलोत ने कहा है कि 'मुख्यमंत्री यमुना का पानी नीमकाथाना में लाएंगे तो मैं खुद माला पहनाने के लिए सीएम हाउस जाऊंगा।'
उन्होंने कहा कि आप लगे रहो मुन्नाभाई की तरह, मुन्ना भाई एमबीबीएस की तरह। भजनलाल जी, आप भजन करते हैं, यह अच्छी बात है। हम भी करते हैं, लेकिन भजन करते-करते आप संकल्प करें कि यमुना का पानी मैं लेकर आऊंगा, तब जाकर मैं मानूंगा और सीएम आवास पर आकर आपको माला पहनाऊंगा।
बीजेपी सकारात्मक सोच रखे :-
गहलोत ने कहा कि भाजपा सरकार आने के बाद से पिछली सरकार की योजनाओं को बंद करने का काम किया है। भाजपा की सोच नकारात्मक है। सरकारें आती-जाती रहती हैं, लेकिन भाजपा को सकारात्मक सोच रखकर काम करना चाहिए। सरकार बदलती रहती हैं। वसुंधरा राजे जब कोई काम करती थीं, उसके बाद मैं मुख्यमंत्री बनता तो उनके कोई काम नही रोकता था, बल्कि मैने आगे बढ़ाया।
छात्रसंघ चुनाव :-
उन्होंने निकाय चुनाव और पंचायत चुनाव टालने पर भजनलाल सरकार पर निशाना साधा । उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का आदेश है लेकिन ये चुनाव टाल रहे है। कोर्ट का आदेश है कि चुनाव होंगे तो ये लोग क्यों नही करवा रहे ?
ये रहे मौजूद:-
इस दौरान पूर्व सीएम के साथ नीमकाथाना विधायक सुरेश मोदी, चौमूं विधायक शिखा मील, उदयपुरवाटी विधायक भगवाना राम सैनी, पूर्व मंत्री डॉ.जितेंद्र सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री महादेव सिंह खंडेला, पूर्व विधायक रमेश खंडेलवाल, कांग्रेस प्रदेश महामंत्री किशन सिंह चौहान, पूर्व मंत्री धर्मेंद्र राठौड़, कांग्रेस प्रदेश सचिव मंजू सैनी सहित वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मौजूद रहे।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558
Leave a Comment