युवक को पीट-पीटकर लहूलुहान किया : झुंझुनू के मलसीसर में युवक के लात-घूंसे मारे, बेल्ट-रॉड से हमला करने का आरोप, CCTV में कैद

फोटो  : फाइल फोटो 

झुंझुनू , 28 जुलाई 2025
रिपोर्ट  : एडिटर 

जिले के मलसीसर में एक युवक को पीट-पीटकर लहूलुहान करने का मामला सामने आया है गांव की एक दुकान के बाहर बच्चों से हुई बहस के बाद युवक पर अचानक हमला कर दिया गया। हमलावरों ने युवक को पीट-पीटकर लहूलुहान कर दिया। पूरा घटनाक्रम दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है हमलावरों को युवक पर बेल्ट और लात-घूंसों से जमकर पिटा ।

मामला ये है :-

घटना में घायल युवक की पहचान कल्फान बडगुजर पुत्र सलीम निवासी वार्ड 28, मलसीसर के रूप में हुई है। वह रोज की तरह गांव की एक दुकान पर खड़ा था, जहां कुछ छोटे बच्चे आपस में झगड़ रहे थे। कल्फान ने बच्चों को डांटते हुए गाली देने से मना किया। इसी दौरान कुछ युवक वहां पहुंचे और कल्फान से उलझ पड़े। देखते ही देखते बात इतनी बढ़ गई कि एक युवक ने पीछे से आकर कल्फान को धक्का दिया और फिर तीन-चार लड़कों ने मिलकर उसे पीटना शुरू कर दिया।

सीसीटीवी में कैद :-

पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि युवक के गिरते ही उस पर बेल्ट से हमला किया गया। एक अन्य हमलावर ने लोहे की रॉड जैसे किसी हथियार से वार करने की कोशिश की। घायल हालत में कल्फान को बीडीके अस्पताल झुंझुनूं लाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। डॉक्टरों के अनुसार उसे सिर में गहरी चोट लगी है और रीढ़ की हड्डी में भी चोट की आशंका है। परिजनों ने बताया कि वह फिलहाल बोल पाने की स्थिति में नहीं है।

घटना की जानकारी मिलते ही मलसीसर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया और आवश्यक जानकारी जुटाई पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज जब्त कर ली है

थाना प्रभारी किरण मलिक ने बताया कि पीड़ित पक्ष की शिकायत पर नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। सीसीटीवी फुटेज जब्त कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि हमलावरों की पहचान कर ली गई है और उन्हें जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। घायल के बुआ के लड़के फैजान ने बताया कि कल्फान का किसी से निजी विवाद नहीं था। वह सिर्फ बच्चों को समझा रहा था, लेकिन कुछ लोगों ने जानबूझकर उसका विरोध करते हुए उस पर हमला कर दिया।

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558

Related News

Leave a Comment

Submit