जयपुर में एक घंटे तक भारी बारिश : पानी में गाड़ियां हो गई बंद, शहर में जगह-जगह लगा जाम, रास्ते में फंसे लोग, और बारिश होने की संभावना

फोटो  : फाइल फोटो 

जयपुर , 28 जुलाई 2025
रिपोर्ट  : एडिटर 

जयपुर में एक घंटे से अधिक समय तक हुई तेज बारिश से सब कुछ लबालब हो गया । बारिश के कारण निचले इलाकों में पानी भर गया। रुक-रुककर बूंदाबांदी का दौर देर रात तक चलता रहा।

इससे पहले दिनभर की उमस ने लोगो का जनजीवन प्रभावित किया । दिनभर की उमस के बाद सोमवार शाम को भारी बारिश हुई। जिसने प्रशासन के सारी पोल खोल दी

मौसम विभाग के अनुसार आने वाले कुछ घंटों में और बारिश होने की संभावना है। प्रशासन ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है।

शाम करीब 6.30 बजे तेज बारिश का दौर शुरू हुआ था, जो 7.30 बजे तक चला। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग ऑफिस से घर लौट रहे थे। शहर की बाहरी कॉलोनियों से आने वाले लोग बीच रास्ते में ही अटक गए। तेज बारिश की वजह से सड़क पर पानी भर गया। जाम के हालत बन गए। लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

वही आंकड़ो की बात करें तो जयपुर में सुबह 9 बजे से रात 8 बजे तक 4 इंच से ज्यादा बारिश हो चुकी है। सबसे ज्यादा JLN मार्ग पर 111.50MM (करीब 4 इंच), सांगानेर में 74MM, कलेक्ट्रेट पर 55MM, चौमूं में 27MM और आमेर में 12MM बारिश हुई। सके अलावा जयपुर के नरैना में 20, फागी में 12MM बरसात दर्ज हुई।

 

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558

Related News

Leave a Comment

Submit