सीएम ने विभागों में आपसी सामंजस्य न होने पर जताई नाराजगी : कहीं पर सड़क बन रही है तो सड़क के नीचे सीवरेज लाइन पहले बननी चाहिए, ताकि सड़क ना खोदनी पड़े

फोटो  : फाइल फोटो 

जयपुर , 28 जुलाई 2025
रिपोर्ट  : एडिटर 

अक्सर देखने में आता है कि जब भी नई सड़क बनाई जाती है । किसी न किसी कार्य के लिए लोग उसे तोडना शुरू कर देते है । इसको लेकर सीएम भजनलाल शर्मा ने नाराजगी जाहिर की है

सीएम ने कहा कि हमारे विभागों में आपसी सामंजस्य नहीं होता हैं। इसके कारण हमारा एक काम हो रहा है, काम पूरा हो गया। सड़क बन गई, तो दूसरे काम के लिए हम उसके तुरंत बाद उस सड़क को खोदने के लिए तैयार हो जाते हैं।

सीएम भजनलाल शर्मा आज एचसीएम रीपा में राज्यस्तरीय संपूर्णता अभियान सम्मान समारोह को संबोधित कहा कि अगर विभागों में आपस में सामंजस्य होगा। हम आपसी सामंजस्य के साथ काम करेंगे तो हमारा विकास भी उसमें दिखेगा। योजनाबद्ध तरीके से हमें काम करना चाहिए। कितने फुट पर हमारी पाइपलाइन है, उसको हमें देखना चाहिए।

इस अवसर पर आकांक्षी जिला एवं ब्लॉक कार्यक्रम के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों को सम्मानित कर जनसेवा के प्रति उनकी समर्पित भावना एवं उल्लेखनीय योगदान हेतु उनका उत्साहवर्धन किया।

उन्होंने कहा कि कहीं पर सड़क बन रही है तो सड़क के नीचे सीवरेज लाइन पहले बननी चाहिए। उसके बाद सड़क बननी चाहिए। जिससे हमे नुकसान भी नही होगा

सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि हम अगले तीन-चार साल को ध्यान में रखकर योजना बनाते हैं। लेकिन जैसे ही वह योजना धरातल पर उतरती है, आवश्यकताएं बढ़ जाती हैं। लेकिन अगर हम अगले 20 से 25 और 30 साल के लिए योजनाएं बनाएंगे तो हमारा समावेशी विकास होगा।

 

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558

Related News

Leave a Comment

Submit