मोहिनी डैम के गेट खुलने से आई बाढ़ : सिंध और क्वारी नदी का बढ़ रहा जलस्तर, 50 गांवों में बाढ़ का अलर्ट, SDRF सहित अन्य बचाव दल हाई अलर्ट मोड पर

फोटो  : सिंध नदी का नजारा

भिंड , 29 जुलाई 2025
रिपोर्ट  : एडिटर 

जिले में लगातार बारिश के चलते कई नदियाँ उफान पर है प्रशासन ने हालात को देखते हुए 50 से अधिक गांवों में बाढ़ का अलर्ट जारी किया है। वही एसडीईआरएफ और अन्य बचाव दल हाई अलर्ट मोड पर हैं।

सिंध, क्वारी और चंबल नदियां सोमवार को उफान पर रहीं। क्वारी और सिंध नदियां खतरे के निशान से 3 से 4 मीटर ऊपर बह रही हैं, जबकि चंबल नदी 3-4 मीटर नीचे रहकर लगातार बढ़ रही है।

पिछले दो दिनों से क्वारी नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है और यह खतरे के निशान से 4 मीटर ऊपर बह रही है। बीहड़ों से होते हुए इसका पानी करीब 14 गांवों की सीमा तक पहुंच चुका है। बारिश थमने के बावजूद नदी का बहाव तेज बना हुआ है।

उधर प्रशासन ने बताया कि गांव अभी सुरक्षित हैं, लेकिन नदी किनारे न जाने की सख्त हिदायत दी गई है। एसडीईआरएफ और अन्य बचाव दलो को हाई अलर्ट मोड पर रखा गया है ।

बांध का पानी छोड़ा :-

शिवपुरी जिले के मोहिनी डैम से 1.25 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया, जिससे सिंध नदी का जलस्तर हर कुछ घंटे में 1 से 1.5 मीटर तक बढ़ रहा है। गिरवासा, खोड़न, डुबका, लिलवारी, इंदुर्खी और परर्याच गांवों तक पानी पहुंच चुका है। मटियावली गांव की पुलिया पर पानी आने से रास्ता बंद हो गया है, जबकि इंदुर्खी गांव की एक बस्ती चारों ओर से पानी से घिर गई है। बिलाव गांव समेत आसपास के इलाके भी बाढ़ की चपेट में हैं।

बेसली डैम ओवरफ्लो:-

गोहद क्षेत्र का बेसली डैम ओवरफ्लो होने से आसपास के इलाकों में पानी भर गया है। वहीं, हरीक्षा से मुरैना के सिहोनिया जाने वाली पुलिया पर आसन नदी का पानी तीन दिन से बह रहा है, जिससे आवागमन पूरी तरह बाधित ह

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558

Related News

Leave a Comment

Submit