राजे ने PM मोदी से की 20 मिनट चर्चा : CM भजनलाल और वसुंधरा के एक साथ दिल्ली दौरे से सियासी सरगर्मियां तेज, खुशगवार मूड में नजर आई राजे

फोटो  : फाइल फोटो 

दिल्ली/ जयपुर , 29 जुलाई 2025
रिपोर्ट  : एडिटर 

संसद के मानसून सत्र के बीच सोमवार को संसद परिसर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की मुलाकात के बाद सियासी हलचल तेज हो गई। दोनों के बीच करीब 20 मिनट से अधिक चर्चा हुई ।

इस मुलाकात की चर्चा इसलिए है क्योंकि राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी हेलीकॉपटर से दिल्ली गये । मुलाकात ऐसे समय हुई जब मुख्यमंत्री दिल्ली में अन्य केन्द्रीय मंत्रियो से मुलाकात कर रहे थे राजे जब पीएम मोदी के चेंबर से निकली तो बेहद खुशगवार मूड में नजर आई

क्या हुई चर्चा :-

ऐसा माना जा रहा है कि दोनों नेताओं के बीच राजस्थान के सियासी हालात पर चर्चा हुई। साथ ही राजे ने पिछले दिनों झालावाड़ में सरकारी स्कूल में हुए हादसे की जानकारी भी मोदी को दी है। यूं तो पीएम मोदी और राजे की मुलाकात सार्वजनिक कार्यक्रमों में होती रहती है, लेकिन करीब सात माह बाद अलग से दोनों की मुलाकात हुई है। इससे पहले पीएम से राजे की 20 दिसम्बर 2024 को नई दिल्ली में मुलाकात हुई थी।

माना ये भी जा रहा है कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के चयन या उपराष्ट्रपति पद के चयन को लेकर चर्चा हुई है। कुछ राजनितिक जानकारों का कहना है कि राजे को केंद्र में अहम जगह दी जा सकती है । कुछ इसे राजस्थान में मुखिया परिवर्तन के तौर पर देख रहे है । क्योंकि हाल ही में राजस्थान के पूर्व सीएम गहलोत ने मुख्यमंत्री बदलने जैसे सड़यंत्र के आरोप लगाए थे

राजे केंद्र में जाने से परहेज करेंगी क्योंकि राजे के पास के सीएम के तौर पर भजनलाल शर्मा की नियुक्ति के समय भी केंद्र के लिए ऑफर था लेकिन उन्होंने मना कर दिया था 

कुछ राजनितिक जानकारों का कहना है कि राजे का उपराष्ट्रपति जैसे पद की ओर उनका झुकाव हो सकता है, लेकिन यह भी स्पष्ट है कि वे राज्यपाल या उपराष्ट्रपति जैसे प्रतीकात्मक पदों से संतुष्ट नहीं होने वालीं

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558

Related News

Leave a Comment

Submit