फोटो : फाइल फोटो
जयपुर , 29 जुलाई 2025
रिपोर्ट : एडिटर
डिप्टी प्रेमचंद बैरवा की सुरक्षा में तैनात दो जवानों का मंगलवार सुबह एमआई रोड पर ड्यूटी पर आने के दौरान एक्सीडेंट हो गया। इन दोनों ही जवानों को दुर्घटना के बाद जयपुर के एसएमएस हॉस्पिटल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया, जहां एक ने उपचार के बाद दम तोड़ दिया। वहीं दूसरे जवान का उपचार चल रहा है।
दुर्घटना की सूचना मिलने पर डिप्टी बैरवा भी हॉअस्पताल स्पिटल पहुंचे। उन्होंने जवानों की मेडिकल रिपोर्ट की जानकारी लेकर डॉक्टरों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
जानकारी के अनुसार उपमुख्यमंत्री का आज भरतपुर में कार्यक्रम प्रस्तावित था। इसी ड्यूटी में जाने के लिए दोनों जवान रामवतार और मनोज मीणा बाइक पर आ रहे थे। गवर्नमेंट चौराहे पर 8 बजे एक्सीडेंट हो गया, जिसमें दोनों घायल हो गए। दोनों को स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से ट्रॉमा सेंटर लाकर भर्ती करवाया, जहां उनका इलाज किया गया।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558
Leave a Comment