फोटो : फाइल फोटो
उदयपुरवाटी , 29 जुलाई 2025
रिपोर्ट : एडिटर
मंडावरा में विद्युत निगम द्वारा पुराने मीटरों को बदलकर स्मार्ट मीटर लगाने की कार्रवाई से ग्रामीणों में रोष है। ग्रामीणों ने स्मार्ट मीटर लगाने का विरोध करते हुए उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है।
ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी को दिए ज्ञापन में कहा कि गांव में सभी विद्युत उपभोक्ताओं के पुराने मीटर सही तरीके से कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब पुराने मीटर ठीक हैं तो नए स्मार्ट मीटर लगाने की आवश्यकता नहीं है।
ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर निगम ने स्मार्ट मीटर लगाना बंद नहीं किया तो वे जन आंदोलन करने को मजबूर होंगे। इस विरोध में शीशराम स्वामी, रामस्वरूप, हंसराज, राजेंद्र सिंह, अशोक वर्मा, सुभाष स्वामी, झाबरमल, हीरालाल, श्रीराम स्वामी, दीपक वर्मा, रिछपाल और गोकुलचंद सहित कई ग्रामीण शामिल थे।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558
Leave a Comment