पीएम बोले - दुनिया के किसी भी नेता ने जंग नही रुकवाई : मोदी ने कहा - पाकिस्तान के DGMO ने भारत के DGMO से हमला रोकने की गुहार लगाई थी, वो हमारा हमला नहीं झेल पा रहा था

फोटो  : फाइल फोटो 

दिल्ली , 29 जुलाई 2025
रिपोर्ट  : एडिटर 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिना अमेरिकी राष्ट्रपति का नाम लिए लोकसभा में कहा कि दुनिया के किसी भी नेता ने भारत से अपना ऑपरेशन रोकने को नहीं कहा। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के DGMO ने भारत के DGMO से हमला रोकने की गुहार लगाई थी, क्योंकि वो हमारा हमला नहीं झेल पा रहा था।

बता दे कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प अब तक 26 बार कह चुके हैं कि भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर उन्होंने कराया। इसको लेकर विपक्ष लगातार मोदी सरकार पर हमलावर है

पीएम मोदी ने कहा कि मैंने पहले भी कहा है कि भारत युद्ध का नहीं 'बुद्ध' का देश है। हम समृद्धि और शांति चाहते हैं। लेकिन हमें यह कभी नहीं भूलना चाहिए कि समृद्धि और शांति का रास्ता ताकत से होकर गुजरता है।

कांग्रेस ने राष्ट्रीय सुरक्षा से समझौता किया :-

मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा राष्ट्रीय सुरक्षा से समझौता किया है। जो लोग आज पूछ रहे हैं कि PoK वापस क्यों नहीं लिया गया, उन्हें पहले यह बताना चाहिए कि किसकी सरकार ने पाकिस्तान को PoK पर कब्जा करने का मौका दिया। जवाब स्पष्ट है। जब भी मैं नेहरू जी की चर्चा करता हूं, तो कांग्रेस और उसका पूरा इकोसिस्टम बिलबिला जाता है'मैं एक शेर सुना करता था... "लम्हों ने ख़ता की और सदियों ने सज़ा पाई।" आजादी के बाद जो फैसले लिए गए, उनकी सजा देश आज तक भुगत रहा है।

कांग्रेस सांसद प्रणीति शिंदे द्वारा कल लोकसभा में दिए गए बयान पर, जिसे अब हटा दिया गया है, पर मोदी ने कहा कि न्हें यह कहलवाने के लिए मजबूर किया गया कि ऑपरेशन सिंदूर एक 'तमाशा' था। यह आतंकवादियों द्वारा मारे गए 26 लोगों के घावों पर तेजाब डालने जैसा है

गोली का जवाब गोले से:-

पीएम ने कहा कि 9 तरीख की रात को अमेरिका के उपराष्ट्रपति ने मुझसे बात करने का प्रयास किया, वो घंटे भर कोशिश कर रहे थे लेकिन मेरी सेना के साथ बैठक चल रही थी, तो मैं उठा नहीं पाया, लेकिन बाद में मैंने कॉल बैक किया। फिर अमेरिका के उपराष्ट्रपति जी ने मुझे बताया कि पाकिस्तान बहुत बड़ा हमला करने वाला है।

उन्होंने कहा कि इस पर मैंने कहा कि अगर पाकिस्तान का ये इरादा है, तो उसे बहुत महंगा पड़ेगा। अगर पाकिस्तान हमला करेगा तो हम बड़ा हमला कर जवाब देंगे। आगे मैंने कहा था, 'हम गोली का जवाब गोले से देंंगे'।

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558

Related News

Leave a Comment

Submit