वीडियो न्यूज़ : नीमकाथाना में बदला मौसम, झमाझम बारिश : बारिश से लोगो को उमस से मिली राहत, शहर में सड़को पर भरा पानी, वाहन चालक परेशान

फोटो  : फाइल फोटो 

नीमकाथाना , 29 जुलाई 2025
रिपोर्ट  : किशोर सिंह लोचिब 

नीमकाथाना में दिनभर की उमस के बाद मंगलवार शाम को तेज बारिश हुई । करीब 20 मिनट तक हुई बारिश ने प्रशासन की पोल खोल दी । 20 मिनट की बारिश से ही  सड़के नदियों में तब्दील हो गई । क्योंकि शहर में निकासी व्यवस्था पूरी तरह से ठप है ।नालियां पूरी तरह से अवरुद्ध है , जिससे पानी सड़क पर जमा हो जाता है ।

बता दे कि सोमवार से ही उमस से लोगो का जनजीवन अस्त व्यस्त था । मंगलवार सुबह से ही उमस देखने को मिली । दिनभर की उमस के बाद शाम को मौसम ने करवट की और शहर सहित आसपास के क्षेत्रो में जमकर बारिश हुई । बारिश होने से लोगो को उमस से राहत मिली ।

वही बारिश की वजह से निचले इलाको सहित भूदोली रोड़ , नयाबास रोड़ और खेतड़ी रोड़ सहित अनेक सड़को पर पानी भरने से लोगो को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ।

लोगो का कहना है कि दो साल से शहर की नालियां पूरी तरह से अवरुद्ध है जिससे पूरा पानी सड़को पर भर जाता है । जिससे पैदल चलने वाले राहगीरों को  परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ।

मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में अगले दो दिन भारी बारिश की संभावना है। नीमकाथाना में 31 जुलाई तक बारिश का अनुमान है।

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558

Related News

Leave a Comment

Submit