राजस्थान की 1936 स्कूलों के लिए वित्तीय स्वीकृति जारी : शिक्षा मंत्री ने कहा - निर्मित कक्षा और भवन का बिना उद्घाटन के ही करें उपयोग, 2746 स्कूलों में बनेंगे टॉयलेट

फोटो  : फाइल फोटो 

जयपुर , 29 जुलाई 2025
रिपोर्ट  : एडिटर 

झालावाड़ और जैसलमेर में हुए हादसों के बाद शिक्षा विभाग ने प्रदेश के 1936 स्कूलों में रिनोवेशन के लिए 169.52 करोड़ रुपए की वित्तीय स्वीकृति जारी की है। साथ ही प्रदेशभर में 2746 टॉयलेट बनाने का भी फैसला किया गया है। शिक्षा मंत्री ने पूर्व निर्मित कक्षा और भवन का बिना उद्घाटन ही उपयोग करने के भी आदेश दिए हैं।

दिलावर ने कहा कि सरकार प्रदेश के स्कूल भवनों का सर्वे कर रही है। इनमें जो जर्जर या खतरनाक स्थिति में है। उनमें कक्षाएं न लगाने के लिए निर्देश दिए जा चुके हैं। फिर भी बरसात के मौसम को देखते हुए और ज्यादा सावधानी बरतने की आवश्यकता है। सभी संस्था प्रधान अपने स्तर पर भी बच्चों की सुरक्षा को लेकर संवेदनशील रहे। किसी तरह की कोई लापरवाही नहीं करें।

उन्होंने कहा कि स्कूलों में नवनिर्मित कक्षों और भवन का उपयोग तत्काल शुरू किया जाए। संस्था प्रधान उनके उद्घाटन करने का इंतजार नहीं करे। बल्कि, नवनिर्मित कमरों में कक्षाएं संचालित करे। स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों की सुरक्षा को लेकर किसी प्रकार की गफलत में ना रहे। हर स्तर पर बच्चों की सुरक्षा सरकार की प्राथमिकता है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश के 4283 सरकारी स्कूलों में 5840 शौचालय निर्माण की जरूरत है। इसका निर्माण स्वच्छ भारत मिशन द्वारा करवाया जाएगा। ऐसे में पहले फेज में प्रदेश के 2746 स्कूलों में शौचालय निर्माण कराए जाएंगे। इसके साथ ही शिक्षा विभाग द्वारा प्रदेश के स्कूलों की बदहाली को सुधारने के लिए 169 करोड़ 52 लाख रुपए की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है। इससे प्रदेशभर के 1936 स्कूलों की मरम्मत के साथ ही अति आवश्यक निर्माण कार्य किए जाएंगे।

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558

Related News

Leave a Comment

Submit