फोटो : फाइल फोटो
जयपुर , 30 जुलाई 2025
रिपोर्ट : एडिटर
इस बार सावन में जोरदार बारिश हो रही है । भारी बारिश से कई जिलों में बाढ़ के हालात हैं। वही बारिश से बांध, तालाब, एनिकट, तलाई सब लबालब हो गए हैं। पहाड़ों से झरने बह निकले हैं। बारिश से कई क्षेत्रो का सम्पर्क कट गया है।
मौसम विभाग ने प्रदेश के कुछ जिलों में 30 और 31 जुलाई को भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। सवाई माधोपुर में कई इलाके डूब गए हैं। सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय से करीब 12 किमी दूर बोदल में NH-552 पर स्थित औगाड़ पुलिया तेज बारिश के चलते बह गई है। इससे सवाई माधोपुर-श्योपुर (MP) मार्ग बंद हो गया है।
मंगलवार देर रात से शहर में हो रही बरसात से कई इलाके जलमग्न हो गए हैं। घरों में 5 फीट तक पानी भर गया है। सड़कों पर पानी के तेज बहाव में गाड़ियां बहकर एक-दूसरे पर चढ़ गई हैं। सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशन पर पटरियां डूब गई हैं। गाड़ियों को धीमी गति से निकाला जा रहा है।
जयपुर में सुबह से ही रिमझिम बारिश का दौर जारी है। मौसम केंद्र जयपुर ने बुधवार (आज) को भी 6 जिलों (कोटा, बूंदी, बारां, झालावाड़, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़) में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है।
बीकानेर, जैसलमेर, बाड़मेर को छोड़कर अन्य शेष जिलों में येलो अलर्ट है। भारी बारिश की चेतावनी के बीच आज 14 जिलों में स्कूलों की छुट्टी है।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558
Leave a Comment