फोटो : फाइल फोटो
श्रीनगर , 30 जुलाई 2025
रिपोर्ट : एडिटर
सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन शिवशक्ति के तहत जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में मुठभेड़ के दौरान दो आतंकियों को ढेर कर दिए हैं। आतंकियों के पास से 3 हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया गया।
सेना ने बताया कि इस इलाके में संदिग्ध आतंकवादियों की गतिविधियां देखी गई थीं, जिसके बाद भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने संयुक्त रूप से ऑपरेशन शुरू किया। इसी दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों की टीम पर गोलीबारी कर दी है। इसके जवाब में कार्रवाई करते हुए सुरक्षाबल की टीम ने मुठभेड़ में दोनों आतंकियों मार गिराया है।
इसके बाद सुरक्षाबलों ने आतंकियों का पता लगाने के लिए बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन चलाया। 28 जुलाई की सुबह लगभग 11:30 बजे 24 राष्ट्रीय राइफल्स और 4 पैरा यूनिट के जवानों की एक टुकड़ी ने एडवांस गैजेट्स का इस्तेमाल करके आतंकियों का लोकेशन पता लगाया और वहां मौजूद तीनों आतंकियों को मार गिराया।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558
Leave a Comment