फोटो : फाइल फोटो
नीमकाथाना , 30 जुलाई 2025
रिपोर्ट : किशोर सिंह लोचिब
झालावाड़ की घटना के बाद प्रदेशभर के स्कूल और कॉलेजो के जर्जर भवनों की मरमम्त की दिशा में कार्य शुरू हो चूका है । इसी दिशा में नीमकाथाना की SNKP कॉलेज से जर्जर भवन या भवन से पानी टपकने की शिकायत से जुड़ा मामला सामने आया है ।
नीमकाथाना की SNKP कॉलेज में स्टूडेंट्स ने शिकायत दी है कि जब वे जर्जर भवन में पानी टपकने का वीडियो बनाकर प्रिंसिपल से शिकायत करने जाने वाले थे तभी कॉलेज टीचर ने उनका मोबाइल छिना और कॉलेज से नाम काटने की धमकी दी ।
इसको लेकर SFI ने कॉलेज प्रिंसिपल को व्याख्याता पर कार्यवाही को लेकर ज्ञापन सौपा है । SFI ने दोषी टीचर पर कार्यवाही की मांग की है।
प्रिंसिपल संतोष कुमार ने स्टूडेंट्स को जाँच का आश्वासन दिया है । वही PWD AEN को बुलाकर बिल्डिंग का भी निरिक्षण करवाया जा रहा है । रिपोर्ट के आधार पर सरकार से मरम्मत की अनुसंशा की जाएगी ।
NSUI ने की निंदा :-
NSUI नेता चेतन चौधरी ने कहा कि आज कॉलेज में हुई घटना निंदनीय है । उन्होंने कहा कि कॉलेज में टीचर्स अपनी मनमानी करते है । ना ही तो स्टूडेंट्स को क्लास में पढाया जाता है । बोलने पर कहेंगे आ रहे है तुम चलो । फिर से कहने पर राजकार्य बाधा का केस करने की धमकी देते है । NSUI इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा करती है ।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558
Leave a Comment