भिंड में भारी बारिश से नदी-नाले उफान पर : सिंध और बैसली नदी उफान पर , हजारो बीघा खेती की फसल हुई नष्ट, एनडीआरएफ की टीम लहार में तैनात

फोटो  : फाइल फोटो 

भिंड , 31 जुलाई 2025
रिपोर्ट  : एडिटर 

जिले में लगातार बारिश के चलते चंबल, सिंध क्वारी उफान पर है बैसली नदी ने भी उग्र रूप धारण किया है। सभी नदियाँ अपने बहाव से दो किलोमीटर दूर तक बह रही है। इससे हजारो बीघा में खेती की फसल नष्ट हो गई।

भारी बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर हैं। हालात को देखते हुए एसडीएम लहार विजय सिंह यादव, तहसीलदार मिहोना अमित दुबे व लहार तहसीलदार दीपक शुक्ला ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया। लोहचरा ग्राम में पुलिया पर 6 फीट पानी होने से बैरिकेडिंग कर मार्ग बंद किया गया।

तहसीलदार दीपक शुक्ला ने लिलवारी में 280 और गिरवासा में 100 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया, भोजन पैकेट भी बांटे। तहसीलदार रौन श्रीनिवास शर्मा ने इंदूरखी, निबसाई व पडोरा गांवों से 23 परिवारों को सुरक्षित किया। एसडीएम ने बताया कि सिंध नदी का जलस्तर अभी बढ़ रहा है, लेकिन अगले 72 घंटे सतर्क रहने की जरूरत है। एनडीआरएफ की टीम लहार में तैनात है।

देहात थाना क्षेत्र और भारौली सीमा को जोड़ने वाली बैसली नदी की पुलिया पूरी तरह डूबी हुई थी। आसपास के खेतों में पानी भर गया। देहात थाना पुलिस ने बैरिकेड्स लगाकर रास्ता बंद कर रखा था। भारौली थाना पुलिस पुलिया के उस तरफ पूरे क्षेत्र की मॉनिटरिंग कर रही है।

देहात थाना पुलिस लोगों वापस लौटा रही है। मौके पर मेहगांव एसडीएम नवनीत शर्मा भारौली क्षेत्र के भ्रमण पर आए लेकिन एसडीआरएफ की टीम नही आने पर वे वापस हो गए।

उन्होंने बताया कि चार से पांच गांवों को पानी घेर रखा है। चारों ओर पानी ही पानी है। भारौली जाने के लिए मौ क्षेत्र से होकर जाने का प्रयास कर रहे हैं।

किसी भी आपदा संबंधी जानकारी हेतु कंट्रोल रूम नंबर 8602417574, 9244336334 व 8450009249 पर संपर्क किया जा सकता है ।

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558

Related News

Leave a Comment

Submit