एसपी ने किया उदयपुरवाटी थाने का दौरा : लंबित मामले और स्टाफ के लिए उपलब्ध सुविधाओं की ली जानकारी, अपराधों में कमी लाने के बताए उपाय

फोटो  : फाइल फोटो 

उदयपुरवाटी, 31 जुलाई 2025
रिपोर्ट  : एडिटर 

झुंझुनूं पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय ने आज शाम को उदयपुरवाटी पुलिस थाने का दौरा किया। उन्होंने थाने की स्थिति का जायजा लिया और थाने के समस्त स्टाफ से बातचीत भी की। साथ ही पुलिस कार्मिकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

उन्होंने थाना क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति पर चर्चा की। साथ ही अपराधों की प्रवृति, लंबित मामले और स्टाफ के लिए उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली। पुलिस कर्मियों की समस्याओं पर भी विचार-विमर्श किया।

एसपी ने चोरी, डकैती और लूट जैसी वारदातों का खुलासा करने के लिए महत्वपूर्ण सुझाव दिए। उन्होंने अपराधों में कमी लाने के उपाय भी बताए। अनुसंधान अधिकारियों को त्वरित जांच के निर्देश दिए गए।

एसपी उपाध्याय ने कहा कि बजरी खनन सहित अवैध गतिविधियों की रोकथाम के लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य किया जाएगा। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेंद्र सिंह, थाना प्रभारी कस्तूर वर्मा और एसआई ओमप्रकाश भी मौजूद रहे।

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558

Related News

Leave a Comment

Submit