वीडियो न्यूज़ : नीमकाथाना में वकीलों ने किया प्रदर्शन : नीमकाथाना जिला सीकर संभाग बहाली की मांग , बार संघ अध्यक्ष बोले - हाईकोर्ट है उम्मीद

फोटो  : फाइल फोटो 

नीमकाथाना , 01 अगस्त 2025
रिपोर्ट  : किशोर सिंह लोचिब 

नीमकाथाना में नीमकाथाना जिला और सीकर संभाग को बहाल करने की मांग को लेकर शुक्रवार को नीमकाथाना अभिभाषक के वकीलों ने विरोध प्रदर्शन किया । वकीलों ने सरकार से जिला और संभाग बहाल करने की मांग की ।

नीमकाथाना अभिभाषक संघ अध्यक्ष सत्यनारायण यादव ने बताया कि नीमकाथाना अभिभाषक संघ की और से महीने की पहली तारीख और 16 तारीख को  न्यायिक कार्य का बहिष्कार कर SDM ऑफिस के सामने धरना देकर विरोध प्रदर्शन किया जाता है ।

हाईकोर्ट में याचिका :-
अध्यक्ष सत्यनारायण यादव ने कहा कि राजस्थान उच्च न्यायालय में हमारी रीट याचिका लंबित है । अब जो नए चीफ जस्टिस आए है उनसे हमे उम्मीद है । वे हमारी याचिका पर निश्चित रूप से सुनवाई करेंगे ।उन्होंने कहा कि नीमकाथाना में नेताओ की तरफ से जिले के लिए कोई प्रयास नही किया जा रहा है । उन्होंने कहा कि आज बीजेपी की सरकार है । बीजेपी वाले चाहे तो जिला बन सकता है । वे सरकार के समक्ष अपना विरोध प्रकट करे और सरकार को समझाए तो जिला बना सकता है । लेकिन वे भी कोई प्रयास नही कर रहे है ।

डीग 10 गुना छोटा क्षेत्र जिला :-
उन्होंने कहा कि सीकर अभिभाषक के वकील सीएम से मिले तो सीएम ने ये कहकर टाल दिया कि ये तो नीतिगत मामला है । यह नीतिगत मामला कहाँ से हुआ ? जब डीग, हमारी पाटन तहसील के बराबर क्षेत्र तो जिला रह गया वो तो नीतिगत फैसला है लेकिन नीमकाथाना उनकी डीग से 10 गुना है उसे हटा दिया वह नीतिगत फैसला हो गया ।

अध्यक्ष यादव ने कहा कि ये बीजेपी सरकार की हठधर्मिता और राजनितिक द्वेष्टता के चलते नीमकाथाना जिला को हटाया गया है । हम इसकी कड़े शब्दों में निंदा करते है ।

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558

Related News

Leave a Comment

Submit