फोटो : फाइल फोटो
जयपुर, 20 सितंबर 2025
रिपोर्ट : एडिटर
राजस्थान में चल रही चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती परीक्षा (चपरासी) में नकल का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस ने जयपुर के अशोकनगर थाना क्षेत्र में महात्मा गांधी राजकीय स्कूल में आयोजित परीक्षा केंद्र पर एक बीटेक ग्रेजुएट अभ्यर्थी को स्मार्ट वॉच के साथ नकल करते पकड़ा है ।
अशोक नगर थाना पुलिस ने FIR दर्ज कर नकल में यूज स्मार्ट वॉच और उसके घर से एक मोबाइल को जब्त कर लिया है। आरोपी युवक सीकर के खंडेला का निवासी रवि झाझरिया है। आरोपी की संदिग्ध हरकतों को देखकर परीक्षा हॉल में तलाशी लेने पर मामला सामने आया ।
अशोक नगर SHO किशन कुमार ने बताया किआरोपी रवि झाझरिया (25) निवासी खंडेला, सीकर है। वह मुरलीपुरा (जयपुर) इलाके में आईएएस कॉलोनी में परिवार के साथ रहता है। उसने बीटेक कर रखी है। राजस्थान चतुर्थ श्रेणी भर्ती परीक्षा में उसका जयपुर के अशोक नगर स्थित महात्मा गांधी गवर्नमेंट स्कूल में एग्जाम सेंटर आया था।
संदिग्ध हरकतों की वजह से पकड़ में आया:-
पहली पारी में एग्जाम देने पहुंचा रवि अंडर गारमेंट में स्मार्ट वॉच छिपाकर ले गया। एग्जाम के दौरान सुबह करीब 10:30 बजे उसने स्मार्ट वॉच के कैमरे से प्रश्न पत्र की फोटो खींचकर वॉट्सऐप के जरिए सेंटर से बाहर भेजी। उसकी संदिग्ध हरकतों को देखकर परीक्षा हॉल में तलाशी ली गई।
तलाशी में स्मार्ट वॉच मिलने पर चेक किया गया। जांच में साफ हो गया कि उसने प्रश्नपत्र बाहर भेजा है। अशोक नगर थाना पुलिस ने आरोपी रवि को तुरंत राउंडअप कर स्मार्ट वॉच कब्जे में ले ली।
बता दें, इस भर्ती के लिए न्यूनतम योग्यता 10वीं पास रखी गई है। लेकिन इसमें करीब 75% अभ्यर्थी ओवर क्वालिफाइड हैं। 53,749 पदों के लिए 24 लाख 75 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558
Leave a Comment